Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai ioniq 5 price specifications features with photo gallery

हुंडई की ये नई इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे, तो खरीदने से पहले फोटो के साथ फीचर्स-कीमत देख लो

ऑटो एक्सपो के पहले दिन हुंडई ने अपनी आयोनिक 5 (Ioniq 5 EV) इलेकट्रिक कार को लॉन्च किया। कंपनी के दावे के मुताबिक कई खूबियों वाली इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 631 किलोमीटर तक है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Jan 2023 10:09 PM
share Share

ऑटो एक्सपो के पहले दिन हुंडई ने अपनी आयोनिक 5 (Ioniq 5 EV) इलेकट्रिक कार को लॉन्च किया। कंपनी के दावे के मुताबिक कई खूबियों वाली इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 631 किलोमीटर तक है। इस रेंज को ARAI द्वारा सर्टिफाइट भी किया गया है। ये 18 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है। इसे फिलहाल 44.95 लाख रुपए की इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है। इसका फायदा पहले 500 ग्राहकों को ही मिलेगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में फोटो के साथ बताते हैं।

आयोनिक 5 की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है। इसके डायमेंशन की बात की जाए तो लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

कार के डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल दिया है। आर्मरेस्ट, सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयिरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन मिलता है। कार के क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल पर बायो पेंट किया गया है। इसकी HDPI को 100% रिसाइकिल करके फिर से यूज कर पाएंगे।

इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6kWh का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज 631km की रेंज देती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये 800 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 18 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिलता है। जिसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया है। कार में हेडअप डिस्पले भी मिलता है। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी वाले कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते है।

कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक दिया है। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिया है, जो 21 सेफ्टी फीचर्स को सपोर्ट करता है।2

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें