कुछ ही दिन में 1,000 लोगों ने खरीद ली हुंडई की ये इलेक्ट्रिक SUV, 631 किमी. तक दौड़ती है ये कार; 18 मिनट में 80% चार्ज
भारत में हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) इलेक्ट्रिक SUV की बिक्री 1,000 यूनिट के पार हो गई है। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 631 किमी. तक दौड़ती है। यह ईवी 18 मिनट में 80% चार्ज होती है।
2023 जनवरी ऑटो एक्सपो में हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया गया था, जिसकी अब तक 1,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। तरुण गर्ग, सीओओ हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में अपने नए स्मार्ट केयर क्लिनिक ग्राहक कनेक्ट प्रोग्राम की घोषणा करते हुए विकास की पुष्टि की। कंपनी ने प्रमुख इलेक्ट्रिक पेशकश की 500 रिटेल बिक्री हासिल करने के लगभग 5 महीने बाद नई बिक्री माइलस्टोन हासिल किया। इसकी कीमत ₹45.95 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है। आयनिक 5 ईवी (Ioniq 5 EV) को देश में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया है।
यह भी पढ़ें- इस SUV से लोगों का मोह हुआ भंग, पिछले 3 महीने से 5 यूनिट से ज्यादा नहीं बिकी; अचानक भरभराकर 66% बिक्री धड़ाम
हुंडई आयनिक 5 ईवी (Hyundai Ioniq 5 EV), कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी (Kona Electric SUV) के बाद भारत में ऑटोमेकर की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है। यह कार निर्माता के लक्जरी सेगमेंट में एंट्री का भी प्रतीक है, जो इस सेगमेंट में कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है। आयनिक 5 (Ioniq 5) हुंडई ग्रुप के किआ EV6 के साथ शेयर किए गए E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक शानदार केबिन के साथ एक असाधारण डिजाइन लैंग्वेज मिलती है।
फीचर्स क्या हैं?
हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो 12.3-इंच स्क्रीन और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ फीचर्स की भरमार है। इसमें वॉयस असिस्टेंट, पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, व्हीकल-2-लोड (V2L) फ़ंक्शन और भी बहुत कुछ मिलता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक एसयूवी में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इंजन पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल -2 ADAS मिलते हैं।
रेंज, बैटरी और मोटर पावरट्रेन
आयनिक 5 ईवी (Ioniq 5 EV) को पावर रियर एक्सल-माउंटेड PMS मोटर से मिलती है, जो 215 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 185 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ दौड़ती है। भारत को 72.6 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 631 किमी. की रेंज का वादा करता है, जबकि 350 किलोवाट डीसी चार्जर के माध्यम से चार्जिंग का समय केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत है।
हुंडई ने इस साल की शुरुआत में ग्लोबल लेवल पर आयनिक 5 N (Ioniq 5 N) को भी अनवील किया गया था।
यह भी पढ़ें- KTM की इस बाइक पर मोहित हुए लोग, अकेले अपने दम पर इसने कंपनी को दिलाई सबसे ज्याादा बिक्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।