7 हजार की EMI भर सकते हैं तो आज ही उठा लें चमचमाती एक्सटर SUV, बस इतना करना होगा डाउन पेमेंट
हुंडई के लिए उसकी ऑल न्यू माइक्रो SUV एक्सटर (hyundai exter) लकी चार्ज साबित हुई है। पिछले साल लॉन्च हुई इस कार की डिमांड इतनी ज्यादा रही कि इसे देखते ही देखते 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गईं।
हुंडई के लिए उसकी ऑल न्यू माइक्रो SUV एक्सटर लकी चार्ज साबित हुई है। पिछले साल लॉन्च हुई इस कार की डिमांड इतनी ज्यादा रही कि इसे देखते ही देखते 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गईं। इतना ही नहीं, हुंडई के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों तीसरे नंबर पर रहती है। दिसंबर में भी ये कंपनी के लिए तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। वहीं, SUV सेगमेंट में ये 9वीं पोजीशन पर रही। पिछले महीने इसकी 7,516 यूनिट बिकीं। एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है। ऐसे में आप भी इस माइक्रो SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इसे खरीदने के लिए बजट कम है, तब इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
हम यहां पर छोटा सा डाउनपेमेंट और उसके बाद आसान EMI का गणित समझा रहे हैं। देश के अंदर सरकारी बैंक के साथ कई प्राइवेट बैंक और फाइनेंश कंपनियां ऑटो लोन देती हैं। ऑटो लोन के इंटरेस्ट रेट 8% से शुरू होकर 12% तक भी चले जाते हैं। यदि आपको 8% पर कोई बैंक या फाइनेंश कंपनी लोन दे देती है। तब आपको कितनी EMI देनी होगी, इसका गणित बेहद आसान है।
7481 रुपए की EMI बनेगी
मान लेते हैं कि आप हुंडई एक्सटर के बेस वैरिएंट को खरीदते हैं। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए हैं। अब बैंक आपको इस कीमत पर 80% तक लोन ऑफर कर देगी। यानी 20% डाउन पेमेंट आपको देनी होगी। इस तरह से आपको 1.20 लाख रुपए डाउनपेमेंट के देने होंगे। वहीं, 4.80 लाख रुपए का आपको लोन लेना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि RTO और इंश्योरेंस की जो भी लागत आएगी वो आपको ही देनी होगी। अब यदि आपको 4.80 लाख रुपए का लोन 8% के इंटरेस्ट रेट पर 7 साल (84 महीने) के लिए लेते हैं तब आपको हर महीने 7,481 रुपए की EMI देना होगी। वहीं, 7 साल के दौरान आपको लोन पर 148,436 रुपए इंटरेस्ट के चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें- हुंडई को जिस बात का डर था वही हुआ, 2023 जाते-जाते दे गया बड़ा झटका! टाटा मोटर्स ने बढ़ा दी टेंशन
1. हुंडई Exter EX (इंजन- 1.2 पेट्रोल MT)
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD
सेंट्रल लॉकिंग
कीलेस एंट्री
3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए
सीट बेल्ट रिमायंडर
LED टेल लैम्प
बॉडी कलर्स बंपर्स
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ
मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज
फ्रंट पावर विंडोज
एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट
मैनुअल AC
ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट
रियर पार्किंग सेंसर
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल)
हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल)
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल)
2. हुंडई एक्सटर S (इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT)
EX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
8-इंच की टचस्क्रीन
एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले
वॉयस रिकग्निशन
फोर स्पीकर्स
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
रियर AC वेंट
रियर पावर विंडोज
इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स
USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट)
रियर पार्सल ट्रे
डे/नाइट IRVM
14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर
इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल)
ये भी पढ़ें- मारुति कार खरीदने शोरूम जा रहे, तो यहां देख लो डिस्काउंट की पूरी लिस्ट; फ्रोंक्स पर भी होगी बचत
3. हुंडई एक्सटर SX (इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT)
S वैरिएंट के आगे के फीचर्स
रियर पार्किंग कैमरा
रियर डिफॉगर
आइसोफिक्स माउंट्स
प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स
शार्क फिन एंटीना
सनरूफ
पैडल शिफ्टर (AMT केवल)
क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल)
4. हुंडई एक्सटर SX (O) (इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT)
SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
ऑटोमैटिक हेडलैम्पस
फुटवॉल लाइटिंग
स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री
कीलेस गो
वायरलेस चार्जर
15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील
लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
लेदर-वार्प्ड गियर लीवर
कूल्ड ग्लोव बॉक्स
रियर वाइपर और वॉशर
लगेज लैम्प
5. हुंडई एक्सटर SX (O) Connect (इंजन - 1.2 पेट्रोल MT/AMT)
SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
डैशकैम
फ्रंट और रियर मडगार्ड
8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक
एंबियंट साउंड ऑफ नेचर
होम कार लिंक विद एलेक्सा
OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।