Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai alcazar is getting a discount of rs 45000 now the price is reduced to this

इस 7–सीटर SUV के जैसा मजा और कहां! कंपनी ने एक झटके में कर दिया सस्ता; अब सिर्फ इतनी रह गई कीमत

भारत में दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर 7–सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। सबसे ज्यादा छूट 2023 के मॉडल पर मिल रहा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Feb 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on

भारत में दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai India) फरवरी महीने में अपने अलग-अलग मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इन मॉडलों में पॉपुलर सेडान एसयूवी और हैचबैक शामिल हैं। इस लिस्ट में हुंडई की पॉपुलर हैचबैक i10, पॉपुलर सेडान हुंडई ऑरा और वरना के साथ एसयूवी सेगमेंट में टक्सन शामिल हैं। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) पर भी बंपर पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि कंपनी हुंडई अल्काजार के अलग-अलग वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हुंडई की यह कार ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। आइए जानते हैं हुंडई अल्काजार पर मिल रहे हैं डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से।

यहां मिल रहा 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट
बता दें कि कंपनी इस डिस्काउंट के क्रम में हुंडई अल्काजार के 2023 मॉडल ईयर पर 45,000 रुपये तक छूट दे रही है। इस छूट में 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं, कंपनी हुंडई अल्काजार के मॉडल ईयर 2024 पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जबकि 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। इस तरह से मॉडल ईयर 2024 पर मिल रहा कुल छूट 35,000 रुपये हो जाता है।

इतनी है कार की कीमत
बता दें कि यह 7-सीटर एसयूवी 160bhp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 115bhp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ आती है। यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। कार के पेट्रोल वेरिएंट को 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है जबकि डीजल वेरिएंट को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है। मार्केट में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से होता है। बता दें कि हुंडई अल्काजार की (एक्स-शोरूम) कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये के बीच है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें