how to pay vehicle challan fee online step by step process हेलमेट नहीं पहनने पर ₹2000 का नहीं, बल्कि इतने रुपए का कट रहा चालान; 6 स्क्रीनशॉट से समझें भरने की प्रोसेस, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़how to pay vehicle challan fee online step by step process

हेलमेट नहीं पहनने पर ₹2000 का नहीं, बल्कि इतने रुपए का कट रहा चालान; 6 स्क्रीनशॉट से समझें भरने की प्रोसेस

हेलमेट नहीं पहनकर सड़कों पर बिंदास घूमने वालों का ट्रैफिक पुलिस के CCTV कैमरा से चालान काटा जा रहा है। ऐसा ही ऑनलाइन चालान ग्वालियर निवासी नीतू का कट गया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Aug 2023 04:50 PM
share Share
Follow Us on
हेलमेट नहीं पहनने पर ₹2000 का नहीं, बल्कि इतने रुपए का कट रहा चालान; 6 स्क्रीनशॉट से समझें भरने की प्रोसेस

हेलमेट नहीं पहनकर सड़कों पर बिंदास घूमने वालों का ट्रैफिक पुलिस के CCTV कैमरा से चालान काटा जा रहा है। ऐसा ही ऑनलाइन चालान ग्वालियर निवासी नीतू का कट गया। खास बात ये है कि टू-व्हीलर वो खुद नहीं बल्कि उनके पहचान वाले चला रहे थे। उनकी सुजुकी एक्सेस पर दो लोग बैठे हुए थे। हेलमेट दोनों ने नहीं लगाया था। ये मामला 23 जुलाई, 2023 का है। इस मामले में मोटर यान अधिनियम 1988 के तहत 129/194D के तहत 300 रुपए का चालान किया गया। वैसे, नए नियमों के चलते हेलमेट नहीं पहनने या ठीक से नहीं पहनने पर 2000 रुपए तक के चालान का प्रावधान है।

6 स्क्रीनशॉट में समझिए ऑनलाइन चालान भरने की पूरी प्रोसेस

1. ये ऑनलाइन चालान MP ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिया गया है। इसलिए इसे ऑनलाइन भरने के लिए https://echallan.mponline.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको व्हीकल नंबर और एक कैप्चा डालने का बॉक्स मिलता है। इन दोनों की डिटेल को भरने के बाद सर्च पर जाना होगा।

2. सर्च पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होता है। यहां पर व्हीकल ओनर की डिटेल आ जाती है। यहां मोबाइल नंबर और ईमेल का डालकर चालान पर टिक करना होता है। जिसके बाद पे चालान पर क्लिक करना होता है। चालान के 300 रुपए और 10 रुपए ऑनलाइन सर्विस के लगते हैं।

3. अब चालान का नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर MP ऑनलाइन या सिटीजन के दो अलग पेमेंट ऑप्शन मिलते हैं। MP ऑनलाइन के लिए KIOSK का लॉगइन ID चाहिए। जबकि सिटीजन में आप नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट या UPI की मदद से पेमेंट कर सकते हैं। इसे सिलेक्ट करके आगे बढ़ें।

4. अब आपको नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, UPI और वॉलेट का ऑप्शन मिलेगा। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके पेमेंट मोड पर जाएं। जैसे UPI सिलेक्ट करके बाद आप QR कोड आ जाएगा जिसे UPI ऐप से स्कैन करके 310 रुपए का पेमेंट हो जाएगा।

5. पेमेंट होने के बाद स्क्रीन पर उसका रिफ्रेंस नंबर, एप्लीकेशन नंबर और अमाउंट की डिटेल आ जाएगी। क्योंकि UPI कोड सिर्फ पेटीएम के जरिए मिलता है। ऐसे में इस स्लिप पर उसका लोगो भी लगा होता है।     रिफ्रेंश नंबर को नोट करके सब्मिट करना होगा।

6. अब पेमेंट पूरा होने के बाद ई-चालान की रिसीप्ट आ जाएगी। इसमें रिफ्रेंश नंबर, चालान आईडी, अमाउंट डिटेल, ओनर नाम, मोबाइल नंबर जैसी तमाम डिटेल दी होती हैं। इसे प्रिंट कर लें। या फिर PDF में संभालकर रख लें। इसमें एक QR कोड भी होता है, जिससे भी डिटेल ओपन हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।