Hindi Newsऑटो न्यूज़how to boost cng car mileage driving tips

इन 4 गलतियों से कम हो जाता है CNG कार का माइलेज, अभी चेक किया तो 3 से 4KM तक बढ़ जाएगा

इन दिनों CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल के कीमतों में भले ही अब उछाल नहीं आ रहा, लेकिन अभी भी कई राज्यों में ये 110 रुपए प्रति लीटर के करीब है। चलिए जल्दी से इनके बारे में जानते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 July 2023 02:29 PM
share Share

इन दिनों CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल के कीमतों में भले ही अब उछाल नहीं आ रहा, लेकिन अभी भी कई राज्यों में ये 110 रुपए प्रति लीटर के करीब है। ऐसे में CNG कार भले ही कीमत में थोड़ी ज्यादा महंगी हों, लेकिन CNG की कीमत कम होती है और इसका माइलेज भी ज्यादा होता है। कुल मिलाकर ऐसे में CNG कार फायदे का सौदा बन जाती है। हालांकि, आपकी कुछ छोटी-छोटी गलतियों के चलते CNG कार का माइलेज भी कम होता जाता है। हम यहां पर आपको कुछ ऐसी ही टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप CNG कार के कम हो रहे माइलेज को फिर से बेहतर कर सकते हैं। तो चलिए जल्दी से इनके बारे में जानते हैं।

1. लीकेज को चेक करें
CNG किट से लीकेज की समस्या भी आम है। अक्सर लोग आफ्टर मार्केट CNG किट लगवा लेते हैं, जिसमें यह प्रॉब्लम ज्यादा रहती है। समय-समय पर सिलेंडर से जुड़ने वाले पाइप से को चेक करते रहें। इससे माइलेज तो कम होता ही है बड़े नुकसान का खतरा भी बन जाता है।

2. एयर फिल्टर करें साफ
CNG कार चलाने वाले लोगों के लिए एयर फिल्टर काफी जरूरी होता है। आपकी कार का एयर फिल्टर गंदा होता है तो CNG इंजन पर दबाव बढ़ सकता है। ये गाड़ी के माइलेज को कम कर सकता है। इसलिए कार का एयर फिल्टर हमेशा साफ करते रहें।

3. बढ़िया स्पार्क-प्लग को यूज करें
पेट्रोल कार के मुकाबले CNG व्हीकल का इग्निशन टेम्परेचर ज्यादा होता है। इसलिए CNG कार में ज्यादा मजबूत स्पार्क प्लग की जरूरत होती है। अपनी कार में अच्छी क्वालिटी वाला स्पार्क प्लग को ही लगवाएं। यह खराब क्वाविटी का है तो तुरंत इसे बदलवा दें।

4. टायर प्रेशर मेंटेन रखें
कार के टायर में यदि हवा कम है तो इंजन पर दबाव ज्यादा पड़ता है, जिससे माइलेज घट जाता है। इसलिए जब भी किसी सफर पर निकलें, तो गाड़ी के टायरों का प्रेशर जरूर चेक कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें