Hindi Newsऑटो न्यूज़honda sold more than 13000 cars in January 2024 with an increase of 11 percent

देश–विदेश में बजता है इस कंपनी की कारों का डंका! पिछले महीने ग्राहकों ने ऐसे खरीदा कि 11% बढ़ गई बिक्री

जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) की कारों को पिछले महीने भारतीय ग्राहकों ने जमकर खरीदा। इसके अलावा, होंडा ने एक्सपोर्ट के मामले में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हासिल की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 12:40 PM
share Share

जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने जनवरी 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 8,681 यूनिट डोमेस्टिक कार की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने नए साल के पहले महीने में 4,531 यूनिट कार का निर्यात भी किया है। बता दें कि पिछले साल यानी जनवरी 2023 में होंडा ने कुल 7821 यूनिट की डोमेस्टिक बिक्री और 1434 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था। यानी सालाना आधार पर होंडा की बिक्री में 11 पर्सेंट की बढ़ोतरी आई है। आइए जानते हैं भारत में होंडा की कार बिक्री के बारे में विस्तार से।

जारी है होंडा के इन कारों की बिक्री
बता दें कि भारत में कंपनी फिलहाल अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, सिटी मिड–साइज सेडान और एलीवेट मिड–साइज SUV बेचती है। इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स निदेशक युइची मुराता ने कहा, “नए साल में हमारे मॉडलों ने लगातार हमारी बिक्री मात्रा में योगदान दिया है जो हमारे लाइनअप की पॉजिटिव डिमांड को दिखाता है। होंडा एलिवेट ने अपनी मजबूत डिमांड जारी रखी है। एलिवेट के साथ-साथ, होंडा सिटी और अमेज की बिक्री भी शानदार रही।” बता दें कि होंडा इंडिया की स्थापना दिसंबर 1995 में हुई थी। जबकि होंडा इंडिया का प्लांट राजस्थान के तापुकारा में स्थित है।

क्रेटा से होती है होंडा एलीवेट की टक्कर
दूसरी ओर होंडा इंडिया अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एंट्री करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में कंफर्म किया था कि होंडा एलीवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2026 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, मौजूदा होंडा एलीवेट 1.5 लीटर 4–सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन से लैस है जो 121bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार का इंजन 6–स्पीड MT या CVT से जुड़ा हुआ है। बता दें कि कार की पूरी रेंज में कोई डीजल इंजन का विकल्प उपलब्ध नहीं है। इस 5–सीटर कार का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख