Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda NX500 pre-bookings open for Rs 10000 and launch soon

ऑफरोडिंग लवर्स के लिए आ रही होंडा की ये मोटरसाइकिल, बुकिंग हुई शुरू; एनफील्ड और KTM से मुकाबला

होंडा भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल NX500 एडवेंचर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीजर जारी किया है। साथ ही, उस मोटरसाइकिल की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Jan 2024 09:45 AM
share Share

होंडा भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल NX500 एडवेंचर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीजर जारी किया है। साथ ही, उस मोटरसाइकिल की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके लिए ग्राहकों को 10 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। उम्मीद इस बात की है कि इसे इस महीने या फरवरी तक लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, लॉन्चिंग के बाद इसकी डिलीवरी फरवरी या मार्च में शुरू हो सकती है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को बीते साल इटली में हुए EICMA 2023 में शोकेस किया था।

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के फोटो टीजर के साथ इसके कुछ फीचर्स को भी हाइलाइट किया है। जैसे, इस बाइक में बड़ी फेयरिंग, ऑल-LED लाइटिंग और बड़ी विंडस्क्रीन मिलेगी। इसमें नई 5-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगी। बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 41mm शोवा अप-साइड डाउन फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में 296mm डुअल-डिस्क और पीछे सिंगल-डिस्क भी मिलेगी।

होंडा NX500 में CB500X के समान 471cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। ये 47.5hp की पावर और 43Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल का वजन 196 किलोग्राम होगा। यानी ये लगभग नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बराबर है। इसकी सीट की ऊंचाई 830mm है। माना जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपए के करीब होगी।

इस मोटरसाइकिल को खास तौर से ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया गया है। यानी ऐसे राइडर जो ऑफरोडिंग के शौकीन है और लेह-लद्दाख या लंबी-लंबी दूरी तय करना चाहते हैं तब इस मोटरसाइकिल की तरफ जा सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबाल न्यू रॉयल एनफील्ड हिमालयन और KTM 390 एडवेंचर जैसे मॉडल से होगा। ग्राहक इस बाइक की ऑनलाइन या फिर कंपनी की डीलरशिपर पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख