Honda launches end-of-year discounts on select motorcycles scooters होंडा टू-व्हीलर्स पर मिल रहा ₹12800 का कैशबैक डिस्काउंट, इन ग्राहकों को मिलेगा इसका फायदा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda launches end-of-year discounts on select motorcycles scooters

होंडा टू-व्हीलर्स पर मिल रहा ₹12800 का कैशबैक डिस्काउंट, इन ग्राहकों को मिलेगा इसका फायदा

नए साल से पहले होंडा टू-व्हीलर्स ने भी अपने ईयर-एंड डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपनी कुछ मोटरसाइकिल और स्कूटर्स पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 10:00 AM
share Share
Follow Us on
होंडा टू-व्हीलर्स पर मिल रहा ₹12800 का कैशबैक डिस्काउंट, इन ग्राहकों को मिलेगा इसका फायदा

नए साल से पहले होंडा टू-व्हीलर्स ने भी अपने ईयर-एंड डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपनी कुछ मोटरसाइकिल और स्कूटर्स पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर कर रही है। इस ऑफर के चलते ग्राहकों को 12,800 रुपए का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। ग्राहकों को इस ऑफर्स का फायदा 31 दिसंबर, 2023 तक ही मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को लोएस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा। चलिए जल्दी से होंडा के इस ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट CB350 रेंज पर दे रही है। कंपनी इस रेंज की दोनों बाइक्स CB350 और CB350RS पर 12,800 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है। हालांकि, इस ऑफर्स का फायदा सिर्फ 18 से 25 साल के ग्राहकों को ही मिलेगा। कंपनी शाइन 100 पर भी कुछ अच्छे ऑफर दे रही है। मास-मार्केट मॉडल होने के चलते कंपनी इस बाइक पर न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस ऑफर कर रही है।

दिसंबर में भारत में सभी टू-व्हीलर्स ब्रांडों ने अपनी डिस्काउंट स्कीम शुरू की है। ज्यादातर भारतीय उपभोक्ता नए साल के मॉडल को पसंद करते हैं। इससे उन्हें बिक्री के समय अधिकतम रिसेल वेल्यू मिलने में मदद मिलती है। हालांकि, हाल के सालों में कैश डिस्काउंट की जगह कैशबैक और कम EMI चार्ज ने ले ली है। बता दें कि होंडा के लिए एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। वहीं, शाइन दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।