होंडा टू-व्हीलर्स पर मिल रहा ₹12800 का कैशबैक डिस्काउंट, इन ग्राहकों को मिलेगा इसका फायदा
नए साल से पहले होंडा टू-व्हीलर्स ने भी अपने ईयर-एंड डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपनी कुछ मोटरसाइकिल और स्कूटर्स पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर कर रही है।
नए साल से पहले होंडा टू-व्हीलर्स ने भी अपने ईयर-एंड डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपनी कुछ मोटरसाइकिल और स्कूटर्स पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर कर रही है। इस ऑफर के चलते ग्राहकों को 12,800 रुपए का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। ग्राहकों को इस ऑफर्स का फायदा 31 दिसंबर, 2023 तक ही मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को लोएस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा। चलिए जल्दी से होंडा के इस ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट CB350 रेंज पर दे रही है। कंपनी इस रेंज की दोनों बाइक्स CB350 और CB350RS पर 12,800 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है। हालांकि, इस ऑफर्स का फायदा सिर्फ 18 से 25 साल के ग्राहकों को ही मिलेगा। कंपनी शाइन 100 पर भी कुछ अच्छे ऑफर दे रही है। मास-मार्केट मॉडल होने के चलते कंपनी इस बाइक पर न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस ऑफर कर रही है।
ये भी पढ़ें- महिंद्रा स्कॉर्पियो की क्रैश टेस्ट में निकल गई हवा, मिला 0-स्टार, फिसड्डी रेटिंग के लिए ये वजह सामने आई
दिसंबर में भारत में सभी टू-व्हीलर्स ब्रांडों ने अपनी डिस्काउंट स्कीम शुरू की है। ज्यादातर भारतीय उपभोक्ता नए साल के मॉडल को पसंद करते हैं। इससे उन्हें बिक्री के समय अधिकतम रिसेल वेल्यू मिलने में मदद मिलती है। हालांकि, हाल के सालों में कैश डिस्काउंट की जगह कैशबैक और कम EMI चार्ज ने ले ली है। बता दें कि होंडा के लिए एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। वहीं, शाइन दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।
ये भी पढ़ें- हुंडई की ये 7 सीटर कार यहां पहले से थी GST फ्री, अब कंपनी ने ₹40000 और घटा दिए; अब सिर्फ इतने में मिलेगी
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले महीने कुल 5,12,865 टू-व्हीलर्स बेचे। यह 22.82% मार्केट शेयर है। होंडा के कम्यूटर सेगमेंट में कई पॉपुलर स्कूटर और मोटरसाइकल हैं। इस बात की उम्मीद है कि ईयर-एंड के चलते कंपनी की सेल्स में इजाफा होगा। वहीं, सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली देसी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के लिए नवंबर 2023 काफी खास रहा और इस दौरान 8,02,234 बाइक और स्कूटर बिके। सबसे अच्छी बात यह रही कि हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर पिछले महीने सबसे ज्यादा 35.70% रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।