Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda City and Amaze get discounts of up to Rs 88600 in January 2024 check all details

मत चूकिए मौका! ₹7.15 लाख की अमेज समेत होंडा सिटी पर आई ₹88,600 की छूट, इस दिन तक वैलिड रहेगा ऑफर

अगर आप एक कार की तलाश में हैं, तो यह मौका मत चूकिए। जी हां, क्योंकि होंडा अपनी ₹7.15 लाख की अमेज समेत होंडा सिटी पर ₹88,600 की छूट दे रही है। हालांकि, यह ऑफर जनवरी 2024 तक वैलिड रहेगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Jan 2024 05:56 AM
share Share

भारतीय बाजार में होंडा धीरे-धीरे अपना पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। होंडा कार्स इंडिया ने जनवरी 2024 के लिए अपने प्रोडक्ट रेंज में चुनिंदा मॉडलों पर छूट की घोषणा की है। होंडा अमेज और सिटी पर कंपनी कई तरह के बेनिफिट ऑफर कर रही है, जबकि एलिवेट और सिटी हाइब्रिड बिना किसी छूट के बेची जा रही है। जो ग्राहक होंडा की अमेज या सिटी खरीदने की सोच रहे हैं, वे बहुत जल्दी इसको बुक कर लें। जी हां, क्योंकि यह बेनिफिट्स 31 जनवरी तक ही वैलिड हैं। होंडा फिलहाल भारत में चार कारें बेच रही है, जिसमें से सबसे ज्यादा डिमांड इस समय होंडा एलिवेट की है, तो आइए जानते हैं कि होंडा सिटी और अमेज पर इस समय कितने का डिस्काउंट मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें- 13 स्पीकर और कई सेफ्टी फीचर्स से लोड होकर आई ये लग्जरी कार, देखने के बाद नहीं हटेगी आपकी नजर!

होंडा सिटी पर छूट

होंडा सिटी 4,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। सिटी पर 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 13,700 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी (केवल VX और ZX वैरिएंट) भी मिल रही है। इसके अलावा एलिगेंट वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट पर 20,000 रुपये की खास कॉर्पोरेट छूट मिलती है। वहीं, एलिगेंट एडिशन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 40,000 रुपये का स्पेशल एडिशन बेनिफिट मिल रहा है।

इसके अलावा होंडा सिटी के MY23 वैरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। साथ ही कंपनी 27,000 रुपये की एक्सेसरीज और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। वहीं, कंपनी MY24 वैरिएंट पर 11,000 रुपये की एक्सेसरीज के साथ 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है।

होंडा अमेज पर छूट

होंडा अमेज पर कंपनी 20,000 रुपये का खास कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके अलावा कंपनी 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा MY23 वैरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी को 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 36,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज भी मिल रही है।

सब-फोर-मीटर सेडान के MY24 वैरिएंट के एलीट एडिशन पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं, अतिरिक्त 10,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके अलावा सभी वैरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि S वैरिएंट पर 10,000 रुपये तक का बोनस बेनिफिट मिल रहा है। साथ ही 12,000 रुपये की एक्सेसरीज भी ऑफर की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख