Honda City and Amaze Discount Offers February 2024 होंडा इन 2 कारों पर दे रही ताबड़तोड़ डिस्काउंट, पूरे ₹97000 की होगी बचत; जानिए एलिवेट पर क्या है ऑफर?, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda City and Amaze Discount Offers February 2024

होंडा इन 2 कारों पर दे रही ताबड़तोड़ डिस्काउंट, पूरे ₹97000 की होगी बचत; जानिए एलिवेट पर क्या है ऑफर?

एलिवेट के आने से भारतीय ऑटो बाजार में होंडा की पोजीशन मजबूत हुई है। लॉन्चिंग के बाद से ही ये कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। एलिवेट की डिमांड अमेज और सिटी से बहुत ज्यादा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on
होंडा इन 2 कारों पर दे रही ताबड़तोड़ डिस्काउंट, पूरे ₹97000 की होगी बचत; जानिए एलिवेट पर क्या है ऑफर?

एलिवेट के आने से भारतीय ऑटो बाजार में होंडा की पोजीशन मजबूत हुई है। लॉन्चिंग के बाद से ही ये कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। एलिवेट अपनी फैमिली के दूसरे मॉडल अमेज और सिटी से ज्यादा डिमांड में है। हालांकि, कंपनी इन दोनों सेडान की सेल्स को भी बढ़ाना चाहती है। इसलिए उसने फरवरी 2024 में अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी कारों पर 97 हजार रुपए का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश, एक्सेसरीज, वारंटी एक्सटेंड, लॉयल्टी, एक्सचेंज बोनस, होंडा एक्सचेंज, कॉर्पोरेट, स्पेशल कॉर्पोरेट और स्पेशल एडिशन बोनस शामिल है। इतना ही नहीं, कंपनी ईयर मॉडल 2023 और ईयर मॉडल 2024 पर भी अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, एलिवेट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

ग्राफिक: नरेंद्र जिझोतिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।