Hindi Newsऑटो न्यूज़honda cars india limited will export the indian made mid-size elevate suv to Japan for the first time

इतिहास रचने को तैयार होंडा इंडिया, कंपनी 2024 में पहली बार जापान को निर्यात करेगी भारत में बनी ये धाकड़ SUV

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी होंडा की सहायक कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) पहली बार भारत में बनी मिड साइज एलीवेट SUV कार को जापानी मार्केट में निर्यात करेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Dec 2023 09:21 AM
share Share

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज जापानी कंपनी होंडा अगले साल जापानी मार्केट में अपनी मीडियम साइज की SUV एलीवेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार, होंडा के इतिहास में यह पहली बार होगा जब जापानी कंपनी अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) द्वारा उत्पादित कार को जापानी मार्केट में निर्यात करेगी। बता दें कि होंडा की ये SUV एलिवेट कार राजस्थान के टपूकड़ा प्लांट में प्रोड्यूस की जाती है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अगले साल SUV एलीवेट कार को WR–V ब्रांड के नाम से जापानी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

पहली बार HCIL जापान को निर्यात करेगी कार 
कंपनी के प्रवक्ता के बयान के अनुसार, “अपने इतिहास में पहली बार HCIL भारत में इस मॉडल का उत्पादन करेगी और इसे जापान में निर्यात करेगी। उन्होंने कहा, यह राजनीतिक कदम भारतीय परिचालन की विनिर्माण क्षमताओं का एक मजबूत प्रतिबिंब है और देश को होंडा व्यवसाय में एक प्रमुख निर्यात केंद्र बनाने के हमारे सोच को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा, HCIL का टपूकड़ा स्थित संयंत्र घरेलू और निर्यात दोनों मांगों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।” बता दें कि एलीवेट को इस साल सितंबर में घरेलू बाजार में पेश किया गया था।

SUV की इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में होंडा
बता दें कि हाल में ही होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने साल 2026 तक एलिवेट मिड साइज SUV का एक ऑल–इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा किया था। होंडा अब अगले 3 साल के अंदर एलीवेट का फ्रेश इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने होंडा एलीवेटर के बैटरी इलेक्ट्रिक वर्जन को डेवलप करने पर कंपनी की कंसंट्रेशन का संकेत किया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख