Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda announces voluntary recall for Hness CB350 and CB350RS Check all details here

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने वाली इस बाइक में आई बड़ी खराबी, कहीं आपकी मोटरसाइकिल में तो नहीं ये दिक्कत?

होंडा ने H'ness CB350 और CB350RS के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी को इनकी कुछ युनिट्स में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट का पता चला है। इन दोनों में आपकी बाइक भी शामिल है, तो आपको फौरन चेक कर लेना चाहिए।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Dec 2023 05:31 AM
share Share

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने रिकॉल जारी कर ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने H’ness CB350 और CB350RS को वापस मंगाने की घोषणा की है। ग्राहकों को दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह से अपनी मोटरसाइकिल बिगविंग डीलरशिप पर ले जाना आवश्यक है। कंपनी ने कहा कि बाइक में आई खराबी को फ्री में ठीक किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि कंपनी ने किस खराबी के चलते यह रिकॉल जारी किया है।

बाइक में आई खराबी

बाइक में आ रही समस्या की बात करें तो अक्टूबर 2020 और जनवरी 2023 के बीच मैन्युफैक्चर किए गए रियर स्टॉप लाइट स्विच में कुछ दिक्कत है। जानकारी के मुताबिक रियर स्टॉप लाइट स्विच के रबर पार्ट्स के मैन्युफैक्चर के लिए अपनाए जा रहे गलत प्रॉसेस के कारण रबर पर दरार आने की संभावना है। इससे स्विच के अंदर पानी भर सकता है, जिससे जंग लग सकता है और लाइट खराब हो सकती है।

बैंक एंगल सेंसर में खराबी

फिर इसके बाद बैंक एंगल सेंसर है। सेंसर हाउसिंग की गलत तरीके से मोल्डिंग प्रक्रिया के कारण यह देखा गया है कि सेंसर बॉडी सीलिंग में एक गैप हो सकता है, जिसके कारण बैंक एंगल सेंसर के अंदर पानी घुस सकता है, जिससे सेंसर में संभावित खराबी और वाहन रुकने की संभावना रहती है। अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2021 के बीच निर्मित यूनिट्स प्रभावित हुई हैं।

लाइनअप में सबसे सस्ती 350cc बाइक

निर्माता ने हाल ही में अपनी लाइनअप में तीसरी 350cc मोटरसाइकिल भी जोड़ी है। इसे केवल CB350 कहा जाता है। ये H'ness CB350 और CB350RS की तुलना में यह अधिक रेट्रो डिज़ाइन के साथ आती है। DLX और DLX Pro वैरिएंट की कीमत क्रमश: ₹1,99,900 और ₹2,17,800 है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। नई CB350 होंडा की लाइनअप में सबसे सस्ती 350cc मोटरसाइकिल है।

इंजन पावरट्रेन

होंडा CB350 में 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन मिलता है और यह BS6 स्टेज-2 के हिसाब से अपडेटेड है। यह 5,500rpm पर 20.78bhp की अधिकतम पावर और 3,000rpm पर 29.4nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख