Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Amaze and City Price Increased Latest January 2024 Price List

होंडा अमेज और सिटी की ये रही नई कीमतें, खरीदने से पहले जरूर देख लें; पता चल जाए कितने रुपए ज्यादा लगेंगे

होंडा इंडिया (Honda India) ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। सभी मॉडल की कीमतें एक साथ बढ़ाई गई हैं। हालांकि, कुछ मॉडल के वैरिएंट की कीमतों में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 11:56 AM
share Share

होंडा इंडिया ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। सभी मॉडल की कीमतें एक साथ बढ़ाई गई हैं। हालांकि, कुछ मॉडल के वैरिएंट की कीमतों में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। कीमत बढ़ने वाली लिस्ट में होंडी की दोनों सेडान अमेज और सिटी भी शामिल हैं। कंपनी ने अमेज की कीमत में 26,900 रुपए तक तो सिटी की कीमत में 8,000 रुपए का इजाफा किया है। ऐसे में आप इस महीने इन दोनों सेडान में से किसी को भी खरीदने का मन बना रहे हैं तब आपको इसकी नई कीमतें पता होना चाहिए। हम यहां आपको ग्राफिक की मदद से इनकी कीमतें दिखा रहे हैं।

होंडा ने अमेज के 1.2-लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के E वैरिएंट की कीमत में 26,900 रुपए बढ़ा दिए हैं। जिसके बाद इसकी नई कीमत 7,15,900 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 6,89,000 रुपए थी। इसी तरह, S वैरिएंट की कीमत में 6,000 रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी कीमत 7,77,700 रुपए थी, लेकिन अब इसकी नई कीमत 7,83,700 रुपए हो चुकी है। कंपनी ने VX और VX Elite की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। VX की कीमत 8,88,900 रुपए और VX Elite की कीमत 9,03,900 ही रहेगी।

अब बात करेंहोंडा ने अमेज के 1.2-लीटर नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की तो यहां पर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने इसके सभी AMT वैरिएंट की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है। यानी S वैरिएंट को उसकी पुरानी कीमत 8,67,500     रुपए में, VX को 9,70,900 रुपए में और VX Elite को 9,85,900 रुपए में ही खरीद पाएंगे।

अब बात करते हैं होंडा की दूसरी सेडान सिटी की तो कंपनी ने इसके 1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के सभी वैरिएंट की कीमत में 8,000 रुपए का इजाफा किया है। इसके SV वैरिएंट की नई कीमत 11,70,900 रुपए (पुरानी कीमत 11,62,900 रुपए), V Elegant वैरिएंट की नई कीमत 12,65,400 रुपए (पुरानी कीमत 12,57,400 रुपए), V वैरिएंट की नई कीमत 12,58,900 रुपए (पुरानी कीमत 12,50,900 रुपए), VX वैरिएंट की नई कीमत 13,70,900 रुपए (पुरानी कीमत 13,62,900 रुपए) और ZX वैरिएंट की नई कीमत 14,93,900 रुपए (पुरानी कीमत 14,85,900 रुपए) हो गई है।

अब बात करें होंडा सिटी के 1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के सभी वैरिएंट की कीमत में 8,000 रुपए का इजाफा किया है। इसके V वैरिएंट की नई कीमत 13,83,900 रुपए (पुरानी कीमत 13,75,900 रुपए), V Elegant वैरिएंट की नई कीमत 13,90,400 रुपए (पुरानी कीमत 13,82,400 रुपए), VX वैरिएंट की नई कीमत 14,95,900 रुपए (पुरानी कीमत 14,87,900 रुपए) और ZX वैरिएंट की नई कीमत 16,18,900 रुपए (पुरानी कीमत 16,10,900 रुपए) हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख