Honda Activa TVS Jupiter Hero Maestro CNG Kit Price and Mileage अपने स्कूटर में लगा लो ये छोटी सी किट, 100Km का माइलेज देने लगेगा; 1Km का खर्च होगा सिर्फ 70 पैसे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Activa TVS Jupiter Hero Maestro CNG Kit Price and Mileage

अपने स्कूटर में लगा लो ये छोटी सी किट, 100Km का माइलेज देने लगेगा; 1Km का खर्च होगा सिर्फ 70 पैसे

बजाज ऑटो देश की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल पर काम कर ही है। इसके आने से टू-व्हीलर सेगमेंट में नई क्रांति आ जाएगी। क्योंकि CNG पेट्रोल की तुलना में सस्ती मिलेगी और इसका माइलेज भी ज्यादा होगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 05:37 PM
share Share
Follow Us on
अपने स्कूटर में लगा लो ये छोटी सी किट, 100Km का माइलेज देने लगेगा; 1Km का खर्च होगा सिर्फ 70 पैसे

बजाज ऑटो देश की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल पर काम कर ही है। इसके आने से टू-व्हीलर सेगमेंट में नई क्रांति आ जाएगी। क्योंकि CNG पेट्रोल की तुलना में सस्ती मिलेगी और इसका माइलेज भी ज्यादा होगा। वैसे, देश के कई शहरों CNG से चलने वाले स्कूटर चल रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि जब CNG स्कूटर किसी कंपनी ने लॉन्च ही नहीं किए तो फिर ये मार्केट में मिलते कैसे हैं। दरअसल, इस काम को स्कूटर में CNG किट लगाकर किया जाता है। पेट्रोल की कीमतें 110 रुपए प्रति लीटर के आसपास हैं। वहीं, एक्टिवा, जुपिटर, मेस्ट्रो जैसे तमाम स्कूटर का माइलेज 40 से 45Km/l के करीब होता है। यानी इन्हें चलाना बेहद महंगा हो जाता है। इसी वजह से अब कई कंपनियां स्कूटर के लिए CNG किट लेकर आ चुकी हैं। इन किट की मदद से स्कूटर को चलाने का खर्च प्रति किलोमीटर महज 70 पैसे हो जाता है।

स्कूटर में लगवानी होगी CNG किट
आपके पास होंडा एक्टिवा, TVS जुपिटर, हीरो मेस्ट्रो, सुजुकी एक्सेस या फिर कोई दूसरा स्कूटर हो। इनका माइलेज बढ़ाने के लिए CNG किट लगवानी होगी। दिल्ली स्थित CNG किट मेकर कंपनी LOVATO ने इस स्कूटर में इस किट को लगवा सकते हैं। इसका खर्च करीब 18 हजार रुपए है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अभी 40 रुपए तक का अंतर आ चुका है।

स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा
स्कूटर में CNG किट इन्स्टॉल करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इसे पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है जिससे से CNG मोड से पेट्रोल मोड पर आ जाता है। कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाती है जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाता है। वहीं, सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन फिट हो जाती है। यानी एक्टिवा को CNG और पेट्रोल दोनों से दौड़ाया जा सकता है। एक्टिवा पर CNG से जुड़ी कुछ ग्राफिक्स भी लगा दी जाती हैं।

CNG किट लगवाने का नुकसान भी
CNG किट लगाने के कुछ नुकसान भी है। पहला ये कि इस किट में जो सिलेंडर लगाया जाता है वो सिर्फ 1.2 किलोग्राम CNG को स्टोरेज करता है। ऐसे में जब 120 से 130 किलोमीटर के बाद आपको फिर से CNG की जरूरत होगी। वहीं, CNG स्टेशन आसानी से नहीं मिलते। हो सकता है कि आपकी लोकेशन से ये 10-15 या ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर हो। CNG से भले ही स्कूटर का माइलेज बढ़ जाएगा, लेकिन इससे गाड़ी को पिकअप नहीं मिलता। ऐसे में चढ़ाई वाले रास्ते पर इससे गाड़ी के इंजन पर लोड पड़ेगा।

नोट: स्कूटर में CNG किट लगाने के लिए अब कई कंपनियां बाजार में आ चुकी हैं। ये CNG किट पर वारंटी भी देती है। इसकी खर्च आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।