Honda Activa Sold Purchased MG Comet EV Owner Shares Experience होंडा एक्टिवा पर ऐसे भारी पड़ गई ये इलेक्ट्रिक कार, ग्राहक ने 8 लाख रुपए खर्च करके इस वजह से खरीदा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Activa Sold Purchased MG Comet EV Owner Shares Experience

होंडा एक्टिवा पर ऐसे भारी पड़ गई ये इलेक्ट्रिक कार, ग्राहक ने 8 लाख रुपए खर्च करके इस वजह से खरीदा

भारत के ऑटो बाजार में अब लोगों का भरोसा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। बात चाहे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की हो, या फिर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की, लोग इन्हें अपनाने में सोच नहीं रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 Jan 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on
होंडा एक्टिवा पर ऐसे भारी पड़ गई ये इलेक्ट्रिक कार, ग्राहक ने 8 लाख रुपए खर्च करके इस वजह से खरीदा

देश के ऑटो बाजार में अब लोगों का भरोसा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। बात चाहे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की हो, या फिर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की, लोग इन्हें अपनाने में सोच नहीं रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार खरीदने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक ओनर ने होंडा एक्टिवा को छोड़कर अपने लिए MG कॉमेट EV खरीदी। दरअसल, एक ग्राहक ने MG कॉमेट पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि वो एक ऐसी कार की तलाश में थे जो होंडा एक्टिवा की जगह ले सके। जिसमें कॉमेट पूरी तरह खरी उतरी है।

यूजर ने बताया कि उनके पास एक होंडा एक्टिवा और फॉक्सवैगन ताइगुन कार थी। एक्टिवा से बाजार के कई काम निपट जाते हैं, लेकिन उसे ज्यादातर उनकी मां चलाती थीं। ऐसे में वो एक ऐसी कार की तलाश में थे जो एक्टिवा की जगह ले सके। यानी इससे डेली के काम निपट जाएं। साथ ही, पार्किंग का स्पेस भी ज्यादा नहीं लगे। ऐसे में उन्होंने टाटा टियागो EV और MG कॉमेट EV को शॉर्ट लिस्ट किया। फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में टियागो बेहतर दिखी। हालांकि, पार्किंग उसके लिए बड़ा मुद्दा था। टियागो की चौड़ाई ज्यादा है। इसके अलावा, उनका बजट भी 8 लाख रुपए के करीब थी। जिसमें टियागो का एकमात्र ऑप्शन XE मीडियम रेंज था। जबकि उन्हें इस कीमत में फ्लिप की, म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, पावर विंडो जैसे फीचर्स भी चाहिए थे।

ऐसे में MG कॉमेट उनकी डिमांड पर सटीक बैठती दिखी। इसके आलावा ये 7.90 लाख रुपए की ऑनरोड कीमत पर मिली। इसमें एक फ्री रिवर्स कैमरा भी पैकेज का हिस्सा था। टेस्टिंग के दौरान MG कॉमेट स्पोर्ट्स मोड में लगभग 180Km की रेंज दी। इसकी सर्टिफाइट रेंज 230Km है। ओनर को लगा कि सेफ ड्राइविंग और रीजेन ब्रेकिंग के साथ इससे 200Km तक की रेंज आसानी से मिल जाएगी। कार के साथ MG ब्रांडेड लेग्रैंड वॉल चार्जिंग किट भी आई। इसमें 15A सॉकेट है। इसे कार के साथ दिए गए पोर्टेबल चार्जर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इंस्टॉलेशन भी फ्री था।

MG कॉमेट EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कॉमेट EV में 42 पीएस के पावर आउटपुट और 110 एनएम टॉर्क के साथ 17.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। 3.3 kW चार्जर की मदद से चार्जिंग का समय 10 से 80% के लिए 5 घंटे और 0 से 100% के लिए 7 घंटे है। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि कॉमेट EV से 1000km का चलने का खर्च 519 रुपए आएगा

इसका डिजाइन वूलिंग एयर EV से मिलता है। कॉमेट EV की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है। इसका व्हीलबेस 2010mm है। टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है, जो बिजी सड़कों पर ड्राइविंग के लिए या तंग जगहों में पार्किंग के लिए वरदान है। MG कॉमेट ईवी में क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, फुल-चौड़ाई वाली LED स्ट्रिप, स्लीक हेडलैंप दिया है। इसमें बड़े आकार के डोर, स्पोर्टी एलॉय व्हील और एक फ्लैट रियर सेक्शन दिया है।

इसमें 10.25-इंच की स्क्रीन, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल क्लस्टर दिया है। यूजर्स कई प्रकार की सुविधाओं का उपयोग करने के लिए अपने डिवाइस को पेयर करने में सक्षम होंगे। इसमें म्यूजिक, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम की जानकारी और रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट की डिटेल मिलेगी।  MG कॉमेट ईवी को 4 कलर ऑप्शन बे (नीला), सेरेनिटी (हरा), सनडाउनर (नारंगी) और फ्लेक्स (लाल) में खरीद पाएंगे।

MG कॉमेट ईवी GSEV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे खासतौर पर शहरी यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हालांकि, कार अपने कॉम्पैक्ट आकार के कारण थोड़ी नाजुक दिख सकती है। इसमें 12 इंच के पहियों के साथ टायर का आकार 145/70 है। फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलते हैं जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।