देश की पहली पसंद बन गया ये स्कूटर, हर घंटे मिले 230 से ज्यादा ग्राहक; जुपिटर और एक्सेस के अरमानों पर फिरा पानी
होंडा एक्टिवा एक बार फिर जनवरी, 2024 में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर बन गया। पिछले महीने होंडा एक्टिवा को 1,73,000 से अधिक ग्राहक मिले। इस दौरान इस स्कूटर को 33.66 पर्सेंट की ईयरली ग्रोथ मिली।
पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 में हुई स्कूटर की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) इस लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल करने में कामयाब रहा है। बता दें कि पिछले महीने होंडा एक्टिवा ने कुल 1,73,760 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान होंडा एक्टिवा को सालाना आधार पर 33.66 पर्सेंट की ग्रोथ मिली। इस हिसाब से देखे तो पिछले महीने हर घंटे होंडा एक्टिवा को 333 से अधिक नए ग्राहक मिले। जबकि 74,225 यूनिट स्कूटर की बिक्री के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर को इस दौरान सालाना आधार पर 36.23 पर्सेंट की ग्रोथ मिली।
ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जलवा कायम
दूसरी ओर स्कूटर बिक्री की इस लिस्ट में 55,386 यूनिट बेचकर तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस रहा। इस दौरान सुजुकी एक्सेस को 21.47 पर्सेंट की ईयरली ग्रोथ मिली। स्कूटर बिक्री की इस लिस्ट में 32,252 यूनिट बेचकर चौथे नंबर पर ओला S1 रहा। ओला के इस स्कूटर को इस दौरान 75.73 पर्सेंट की ईयरली ग्रोथ मिली। जबकि 27,227 यूनिट की बिक्री के साथ पिछले महीने पांचवें नंबर पर टीवीएस Ntorq रहा। इस स्कूटर को पिछले महीने 11.76 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ मिली। स्कूटर बिक्री की इस लिस्ट में पिछले महीने होंडा Dio 25,114 यूनिट बेचकर छठे नंबर पर रहा।
बजाज चेतक को मिला 300 पर्सेंट से अधिक ग्रोथ
स्कूटर बिक्री की इस लिस्ट में 15,869 यूनिट के साथ सातवें नंबर पर सुजुकी Burgman रहा। जबकि 15,652 यूनिट बिक्री के साथ टीवीएस iQube रहा आठवें नंबर पर रहा। इस दौरान टीवीएस के इस स्कूटर को 28.62 पर्सेंट की ईयरली ग्रोथ मिली। जबकि 14,458 यनिट बिक्री के साथ पिछले महीने 9वें नंबर पर हीरो डेस्टिनी रहा। पिछले महीने हीरो डेस्टिनी को 31.74 पर्सेंट की ईयरली ग्रोथ मिली। जबकि 14,144 यूनिट स्कूटर बिक्री के साथ दसवें नंबर पर बजाज चेतक रहा। इस दौरान बजाज चेतक को 303.19 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।