Hero Vida V1 YoY 3471 Percent Growth in November 2023 ग्राहकों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जादू ऐसा चढ़ा, पिछले महीने 3471% की ग्रोथ मिली; इतनी यूनिट हाथों-हाथ बिकीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero Vida V1 YoY 3471 Percent Growth in November 2023

ग्राहकों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जादू ऐसा चढ़ा, पिछले महीने 3471% की ग्रोथ मिली; इतनी यूनिट हाथों-हाथ बिकीं

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के लिए 2023 बेहद शानदार रहा। हीरो स्प्लेंडर ने पूरे टू-व्हीलर मार्केट को डोमिनेट किया है। इस मोटरसाइसिल को हर महीने 2 लाख से बहुत ज्यादा लोगों ने खरीदा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 03:01 PM
share Share
Follow Us on
ग्राहकों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जादू ऐसा चढ़ा, पिछले महीने 3471% की ग्रोथ मिली; इतनी यूनिट हाथों-हाथ बिकीं

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के लिए 2023 बेहद शानदार रहा। हीरो स्प्लेंडर ने पूरे टू-व्हीलर मार्केट को डोमिनेट किया है। इस मोटरसाइसिल को हर महीने 2 लाख से बहुत ज्यादा लोगों ने खरीदा। नवंबर के महीने में इसकी 2.50 लाख यूनिट बिकी। इस शानदार आंकड़े के साथ ये कंपनी की नंबर-1 मोटरसाइकिल बनी। हालांकि, जब ईयरली ग्रोथ के मामले में हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा V1 सभी पर भारी पड़ गया। इसे पिछले महीने 3471% की ईयरली ग्रोथ मिली। हालांकि, कंपनी की कुल सेल्स का 1% भी इसके पास नहीं रहा।

पिछले महीने विडा V1 की 3286 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2022 में ये आंकड़ा सिर्फ 92 यूनिट का था। यानी पिछले महीने इसकी 3194 यूनिट ज्यादा बिकी। इस तरह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3471% की ईयरली ग्रोथ मिली। इतनी शानदार ईयरली ग्रोथ वाला ये एकमात्र इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी रहा। हालांकि, अभी ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से काफी पीछे है।

हीरो विडा V1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हीरो विडा V1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4G क्षमता और वाई-फाई, क्रूज कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल सिस्टम, कीलेस कंट्रोल और SOS अलर्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और कई अन्य खासियत शामिल हैं। हीरो का दावा है कि Vida V1 की रियल लाइफ में एक बार चार्ज करने पर 110 किमी. की राइडिंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में शार्प एलईडी टर्न सिग्नल, एक छोटी ब्लैक फ्लाईस्क्रीन, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक एलईडी हेडलैंप, ब्लैक सीट कलर में तैयार एक स्प्लिट सीट और फ्रंट और रियर डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ एक सॉफ्ट डिजाइन है। ई-स्कूटर चार राइड मोड्स इको, राइड, स्पोर्ट और एक कस्टम मोड के साथ आता है। 

यह ईवी 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। DC फास्ट चार्जिंग से हीरो Vida V1 को 65 मिनट से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। यह पांच कलर ऑप्शन में सफेद, नारंगी, लाल, सियान और मैट ब्लैक उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,45,900 रुपए है। अभी इस पर 38,500 रुपए की बचत का मौका भी मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।