नहीं डोल रहा हीरो के इस बाइक का सिंहासन, फिर टूटा एक्टिवा का सपना! 2.50 लाख से अधिक लोगों ने खरीदकर बनाया नंबर–1
हीरो स्प्लेंडर ने जनवरी, 2024 में हुई टू–व्हीलर की बिक्री में सबको पीछे छोड़ते हुए ढाई लाख से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री कर दी। जबकि दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा और तीसरे पर होंडा शाइन रही।
पिछले महीने यानी जनवरी 2024 में हुई टू–व्हीलर की बिक्री का आंकड़ा सामने में आ गया है। एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) 2,55,122 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर सबसे आगे निकल गई। हालांकि, हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 2.56 पर्सेंट की कमी आई। जबकि ठीक 1 साल पहले जनवरी 2023 में हीरो स्प्लेंडर ने कुल 2,61,833 यूनिट बाइक की बिक्री की थी। जबकि दूसरे नंबर पर सबको चौंकाते हुए होंडा एक्टिवा ने पिछले महीने कुल 1,73,760 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई टू–व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।
होंडा एक्टिवा का जलवा रहा बरकरार
होंडा एक्टिवा की बिक्री में सालाना आधार पर 33.66 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुल 1,45,252 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर होंडा शाइन रही। होंडा शाइन की बिक्री में भी सालाना आधार पर 45.43 पर्सेंट का इजाफा देखा गया। जबकि टू–व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर 1,28,883 यूनिट की बिक्री के साथ बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर की बिक्री में सालाना आधार पर 52.92 पर्सेंट का इजाफा देखा गया। जबकि पांचवें नंबर पर 78,767 यूनिट की बिक्री के साथ हीरो एचएफ डीलक्स रही।
दसवें नंबर पर रही बजाज प्लैटिना
टू–व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर 74,225 यूनिट के साथ टीवीएस जूपिटर छठे नंबर पर रही। टीवीएस जुपिटर की बिक्री में सालाना आधार पर 36.23 पर्सेंट का इजाफा हुआ। इस लिस्ट में सातवें नंबर पर 55,386 यूनिट बिक्री के साथ सुजुकी एक्सेस रही। जबकि 43,331 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवीएस राइडर रही। जबकि लिस्ट में 9वें नंबर पर 42,036 यूनिट बिक्री के साथ टीवीएस XL रही। वहीं, 10वें नंबर पर 33,013 यूनिट बिक्री के साथ बजाज प्लैटिना रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।