Hero Mavrick 440 roadster makes global debut bookings open in February 2024 check details here सबकी बोलती बंद करने आई हीरो-हार्ले डेविडसन की ये दूसरी धांसू बाइक, इसके सामने रॉयल एनफील्ड हंटर भी फेल; इस दिन से होगी बुकिंग, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero Mavrick 440 roadster makes global debut bookings open in February 2024 check details here

सबकी बोलती बंद करने आई हीरो-हार्ले डेविडसन की ये दूसरी धांसू बाइक, इसके सामने रॉयल एनफील्ड हंटर भी फेल; इस दिन से होगी बुकिंग

हीरो-हार्ले डेविडसन ने अपने पार्टनरशिप में बनाई गई दूसरी धांसू बाइक अनवील कर दी है। हीरो मावरिक की डिजाइन इतनी बेहतरीन है कि इसके सामने कई बाइक्स फीकी पड़ जाएंगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on
सबकी बोलती बंद करने आई हीरो-हार्ले डेविडसन की ये दूसरी धांसू बाइक, इसके सामने रॉयल एनफील्ड हंटर भी फेल; इस दिन से होगी बुकिंग

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बिल्कुल नई बाइक से पर्दा उठा दिया है। हीरो वर्ल्ड 2024 में कंपनी ने नई मावरिक 440 रोडस्टर को अनवील किया है। यह हीरो-हार्ले पार्टनरशिप से आने वाला दूसरा मॉडल है। रोडस्टर की बुनियाद पिछले साल लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन X440 से मिलती है। हालांकि, मावरिक पूरी तरह से अलग स्टाइल के साथ आएगी, जिससे मॉडल को खुद को अलग करने में मदद मिलेगी। मावरिक की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। इस बाइक को तीन वैरिएंट और पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440) में एक न्यू स्टाइल वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक गोल हेडलैंप और हैंडलबार के साथ मस्कुलर स्टाइल देखने को मिलती है। स्टब्बी टेल सेक्शन और स्कूप-आउट सिंगल-पीस सीट मॉडल के मजबूत अहसास को और बढ़ा देती है। मावरिक 440 में ट्यूनिंग फोर्क-स्टाइल वाले अलॉय व्हील और लुक को पूरा करने के लिए एक स्टब्बी एग्जॉस्ट भी मिलता है।

इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक एलसीडी स्क्रीन

हीरो मावरिक इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक एलसीडी स्क्रीन ऑफर करती है, जिसमें कई तरह की डिटेल देखने को मिलती है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और SMS अलर्ट, म्यूजिक प्लेबैक और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ आती है, जबकि कई कनेक्टेड फीचर्स मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं। ऑफर में एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फुल एलईडी लाइटिंग भी है।

डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक

मावरिक को हार्ले-डेविडसन X440 के 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन से पावर मिलती है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन को टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है, क्योंकि यह 2,000rpm से 90 प्रतिशत टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 43mm का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन ऑप्शन मिलता है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलती है।

हीरो प्रीमिया डीलरशिप नेटवर्क से होगी बिक्री

सेगमेंट में हीरो मावरिक 440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 350, होंडा सीबी350 और हार्ले-डेविडसन X440 से होगा। इसे खास रूप से ब्रांड के नए और प्रीमियम 'हीरो प्रीमिया' डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा, जो हार्ले X440, हीरो करिज्मा XMR, विडा V1 और इसी तरह के अन्य मॉडलों की भी बिक्री करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।