hero mavrick 440 motorcycle design leaked on january 23 धूम मचाने आ रही हीरो की धांसू 440cc बाइक; डिजाइन बना देगी ग्राहकों को दीवाना, खरीदने मचेगी लूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hero mavrick 440 motorcycle design leaked on january 23

धूम मचाने आ रही हीरो की धांसू 440cc बाइक; डिजाइन बना देगी ग्राहकों को दीवाना, खरीदने मचेगी लूट

भारत में सबसे अधिक टू–व्हीलर की बिक्री करने वाली हीरो मोटोकॉर्प 23 जनवरी को अपनी मोस्ट–अवेटेड मैवरिक 440 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसकी डिजाइन का खुलासा हो गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on
धूम मचाने आ रही हीरो की धांसू 440cc बाइक; डिजाइन बना देगी ग्राहकों को दीवाना, खरीदने मचेगी लूट

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी में सब-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी एंट्री कर रही है। हीरो इसकी शुरुआत मैवरिक 440 (Mavrick 440) के साथ करेगी। हीरो की यह मोस्ट-अवेटेड बाइक 23 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले हाल ही में  आरजे बाइकर जेपीआर के स्पाई शॉट्स में देखे गए एक टेस्ट म्यूल से बाइक के बारे में बारीक जानकारी का पता चला है। आइए जानते हैं हीरो की अपकमिंग मैवरिक 440 के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन
मैवरिक 440 में ऑल-एलईडी लाइटिंग, गोल हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर, चंकी फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट और स्टैंडर्ड ग्रैब रेल शामिल हैं। जबकि हार्ले X440 के फ्रंट में USD फोर्क्स हैं। Mavrick में X440 की तुलना में नए अलॉय व्हील हैं। वहीं, X440 में पहले से ही स्पोक और कास्ट व्हील का ऑप्शन मौजूद है। 

3.5-इंच TFT डिस्प्ले से लैस होगी बाइक
बाइक की लागत कम रखने के लिए कंपनी मैवरिक 440 में X440 की तरह ही गोलाकार 3.5-इंच TFT डिस्प्ले रख सकती है। यह गियर इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड अलर्ट और एबीएस अलर्ट जैसी कई जानकारी देता है। अपकमिंग बाइक में यूजर्स कॉल, टेक्स्ट, संगीत और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तक पहुंचने के लिए अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है इंजन
मैवरिक के ब्रेकिंग सेटअप में 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक शामिल हो सकते हैं। डुअल-चैनल एबीएस भी हो सकता है। हीरो मैवरिक को पावर देने वाला 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। यह अधिकतम 27bhp की पावर और 38Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।