टू–व्हीलर की बिक्री में फिर से टॉप पर हीरो-होंडा, नवंबर में TVS ने भी लगाई 50% की लंबी छलांग
ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कम्पनियों ने नवंबर, 2023 महीने में हुए टू–व्हीलर की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। एक बार फिर से हीरो मोटरकॉप और होंडा इंडिया बिक्री के मामले में टॉप पर रही।
फेस्टिव सीजन खत्म होते ही गाड़ियों की बिक्री में अचानक से मंदी देखी गई। नवंबर, 2023 में ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के बिक्री का आंकड़ा सामने आ गया है। इसमें भारतीय कंपनी हीरो से लेकर जापानी कंपनी होंडा तक शामिल हैं। इसके अलावा, टीवीएस से लेकर बजाज और रॉयल एनफील्ड से लेकर सुजुकी इंडिया तक के आंकड़े आ गए हैं। नवंबर में गाड़ियों की बिक्री में आई इस मंदी के बाद भी हीरो बिक्री के मामले में भारत में टॉप पर रहा। बता दें कि फेस्टिव सीजन के कारण अक्टूबर महीने में गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी।
Hero MotoCorp:
एक बार फिर से हीरो मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) नवंबर महीने में सालाना आधार पर 25.39 पर्सेंट इजाफे के साथ नंबर वन टू–व्हीलर सेलर रही। नवंबर, 2022 में हीरो ने कुल 3,79,839 यूनिट बाइक और स्कूटर की बिक्री की थी। दूसरी ओर मासिक आधार पर नवंबर महीने में हीरो के टू व्हीलर की बिक्री में 14.91 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अक्टूबर महीने में हीरो ने 5,59,766 यूनिट टू–व्हीलर की बिक्री की थी।
Honda Motorcycle & Scooter India:
दूसरी ओर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नवंबर महीने में 4.2 लाख से अधिक यूनिट्स टू–व्हीलर की बिक्री की। हालांकि, यह अक्टूबर महीने के 4,62,747 यूनिट की तुलना में 9.09 पर्सेंट कम थी। उस गिरावट के बावजूद कंपनी ने सालाना आधार पर बिक्री में 18.99 पर्सेंट की वृद्धि दर्ज की। बता दें कि कंपनी ने नवंबर 2022 में सिर्फ 3,53,540 यूनिट टू–व्हीलर की बिक्री की थी।
TVS Motor Company:
टीवीएस मोटर कंपनी ने नवंबर महीने में अक्टूबर 2023 की 3,44,957 यूनिट्स टू–व्हीलर की तुलना में 16.81 पर्सेंट कम बिक्री की। टीवीएस मोटर ने नवंबर महीने में 2,87,017 यूनिट्स टू–व्हीलर की बिक्री की। दूसरी ओर अगर सालाना आधार की बात करें तो टीवीएस मोटर की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 49.70 पर्सेंट की वृद्धि दर्ज की गई। टीवीएस मोटर ने नवंबर 2022 में 1,91,730 यूनिट्स की बिक्री की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।