Hindi Newsऑटो न्यूज़Harley Davidson used as milk delivery superbike watch viral video

5 लाख की इस बाइक से शख्स कर रहा दूध की डिलीवरी, बाइक का माइलेज मात्र 24kmpl; वीडियो देख लोग हैरान

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक से दूध पहुंचा रहा है। आपको बता दें कि बाइक का माइलेज मात्र 24kmpl है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Jan 2023 09:17 PM
share Share

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक से दूध पहुंचा रहा है। हार्ले डेविडसन से दूध बेचने वाले शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ज्यादातर लोग इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि सुपर-महंगी बाइक का यूज दूध सप्लाई करने के लिए क्यों किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बिकी ये कार! 80 रुपये में जाती है 34 किलोमीटर, यूं ही नहीं बन गई नंबर-1; जानें इसकी खासियत

इस वीडियो को अमित भड़ाना नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में एक व्यक्ति Harley Street 750 की सवारी कर रहा है, जिसके दोनों तरफ दूध के डिब्बे लगे हुए हैं। नंबरप्लेट पर केवल 'गुर्जर' लिखा हुआ है और इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति कहां का रहने वाला है।

बाइक की कीमत

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में हार्ले स्ट्रीट 750 की कीमत टैक्स छोड़कर ₹4.65 लाख से ₹5.50 लाख के बीच है। हालांकि, यह Harley का सबसे महंगा मॉडल नहीं है। 

स्पेसिफिकेशन

हार्ले स्ट्रीट 750 के इंजन की बात करें तो इस मॉडल में 749cc लिक्विड-कूल्ड BS6 इंजन मिलता है, जो 60nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एक सिंगल वैरिएंट है, लेकिन यह 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

लाखों लोगों ने देखा यह वीडियो

जहां तक ​​वीडियो की बात है, इसे 18 दिसंबर को अपलोड किया गया था और तब से इसे करीब 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 1.96 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें