5 पेंडिंग चालान न जमा करने वाले कार मालिकों के लिए बजी खतरे की घंटी, न मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट और न कर पाएंगे ये जरूरी काम
दिल्ली में 5 पेंडिंग चालान न जमा करने वाले कार मालिकों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। ऐसे कार मालिकों को न ही फिटनेस सर्टिफिकेट मिलेगा और न ही ऐसे लोग वाहन पोर्टल से कोई जरूरी ऑनलाइन काम कर पाएंगे।

यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 20,684 से अधिक वाहनों ने 100 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और अभी तक चालान का भुगतान नहीं किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने घोषणा की है कि अब 5 से अधिक लंबित चालान वाले ट्रैफिक जुर्माना के बकायेदार ऑनलाइन वाहन पोर्टल के माध्यम से अपने वाहन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर पाएंगे। ट्रैफिक चालान से बचने वाले लोग अब न गाड़ी का ऑनलाइन फिटनेस सर्टिफिकेट ले सकेंगे और न ही वो गाड़ी को बेच पाएंगे। सरकार ने ऐसी गाड़ियों को लेनदेन न करने वाली कैटेगरी में डालने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- मारुति अभी भी बेच रही है ऑल्टो 800, ये कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड; बस इतनी है कीमत और गजब का माइलेज
हजारों वाहनों ने 100 से ज्यादा बार किया यातायात नियमों का उल्लंघन
यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 20,684 से अधिक वाहनों ने 100 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और अभी तक चालान का भुगतान नहीं किया है। एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को लोगों द्वारा ऑनलाइन जुर्माना नहीं भरने के कई मामलों की जानकारी दी थी।
वाहन पोर्टल पर 'लेन-देन न करने की कैटेगिरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, परिवहन विभाग कई लंबित चालान वाले कार मालिकों को ऑनलाइन लेनदेन करने की अनुमति से रोक सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि विभाग 90 दिनों से अधिक समय से पांच से अधिक लंबित चालान वाले लोगों के वाहनों को वाहन पोर्टल पर 'लेन-देन न करने की कैटेगिरी में डाल देगा।
165,072 वाहनों को 6.7 मिलियन चालान जारी
आपको बता दें कि 30 जून तक यातायात विभाग ने 5.8 मिलियन वाहनों को 26 मिलियन नोटिस जारी किए थे, जिनमें से 5.1 मिलियन वाहनों द्वारा 22 मिलियन नोटिसों को स्वीकार किया जाना बाकी है। लंबित नोटिसों में से, 165,072 वाहनों को 6.7 मिलियन चालान जारी किए गए हैं, जिनके खिलाफ अभी भी 20 या अधिक नोटिस का भुगतान किया जाना बाकी है। 1.6 मिलियन वाहन अन्य यातायात उल्लंघनों से जुड़े थे और यातायात अधिकारियों द्वारा रोके जाने के बाद 504,958 बार उन पर मामला दर्ज किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि जो बार-बार यातायात नियम को तोड़ते हैं, वे लोग जुर्माना भरें।
यह भी पढ़ें- 2 दिन बाद लॉन्च होगी न्यू हीरो करिज्मा, कंपनी ने जारी किया टीजर; कम कीमत में मिलेगा दमदार लुक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।