सरकार का मास्टर प्लान: नियम तोड़ने पर सीधे FASTag अकाउंट से होगा चालान, इतने रुपए का लगेगा फटका
गाड़ी चलाने वाले अक्सर एक नियम तो जानबूझकर तोड़ते हैं। ये नियम होता है ओवरस्पीड ड्राइविंग का। जी हां, जब भी लोग हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ट्रैवल करते हैं, तो खाली सड़क को देखकर स्पीड बढ़ती चली जाती है।

गाड़ी चलाने वाले अक्सर एक नियम तो जानबूझकर तोड़ते हैं। ये नियम होता है ओवरस्पीड ड्राइविंग का। जी हां, जब भी लोग हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ट्रैवल करते हैं, तो खाली सड़क को देखकर स्पीड बढ़ती चली जाती है। कई बार यही स्पीड एक्सीडेंट का कारण भी बन जाती है। इसी ओवरस्पीड पर नकेल कसने के लिए अब नया नियम आ रहा है। दरअसल, बेंगलुरु पुलिस डिपार्टमेंट ने एक ऐसी ही नई योजना पर काम कर रहा है। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर 100 किमी प्रति घंटे से ऊपर की स्पीड वाले व्हीकल के सीधे FASTag अकाउंट से चालान काटा जाएगा।
पैसा सीधे सरकार के पास जाएगी
रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क सुरक्षा और यातायात के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफर पुलिस आलोक कुमार ने NHAI से ऐसे मामलों में सीधे FASTag अकाउंट से फाइन काटने का अनुरोध किया है। इससे जुर्माना की राशि को सीधे सरकार को ट्रांसफर रहो जाएगी। FASTag अकाउंट से वसूला गया कोई भी जुर्माना राशि NHAI को डायरेक्ट किया जाता है। अभी इस योजना पर काम किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण पुलिस यातायात विभाग ने 100 किमी प्रति घंटे की गति सीमा का नियम लागू किया है।
ये भी पढ़ें- एक्सटर, पंच, टियागो और C3 में कौन ज्यादा बेहतर? अपना सार कन्फ्यूजन यहां दूर करें; ये रही सभी की डिटेल
1000 रुपए का जुर्माना लगेगा
एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट को मॉनीटर करने के लिए कई जगहों पर इंटरसेप्टर लगाए गए हैं। तय स्पीड से ज्यादा तेज गाड़ी चलाने पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। इस योजना को मंजूरी मिल जाती है, तो बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा स्पीड वाले व्हीकल के FASTag अकाउंट से चालान किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इस पहल से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और एक्सीडेंट को रोकने में भी मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।