Hindi Newsऑटो न्यूज़Fastag KYC last day left for update after double toll tax will be charged

1 फरवरी को आपका FASTag हो जाएगा बंद! फिर दोगुना लगेगा टोल टैक्स; बचने के लिए तुरंत कर लें ये जरूरी काम

आपने अब तक अपने FASTag की KYC को अपडेट नहीं किया है, तब आपके पास इसे अपडेट करने के लिए सिर्फ आज का दिन ही बचा है। इसके बाद हो सकता है कि आपका फास्टैग (FASTag) काम करना बंद कर दे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Jan 2024 08:19 AM
share Share
Follow Us on

FASTag KYC Update: आपने अब तक अपने फास्टैग की KYC को अपडेट नहीं किया है, तब आपके पास इसे अपडेट करने के लिए सिर्फ आज का दिन ही बचा है। यदि आप तय वक्त में इसे अपडेट नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपका फास्टैग काम करना बंद कर दे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कहा कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए आप अपने फास्टैग की KYC को अपडेट जरूर करें। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए सिंगल फास्टैग का उपयोग करने या किसी विशेष वाहन से कई फास्टैग को जोड़ने के यूजर बिहेवियर पर रोक लगानी है। 

यदि आपने अपने FASTag की KYC को अपडेट नहीं किया तब आपको दोगुना टोल देना होगा। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हो सकता है कि आपका FASTag काम करना बंद कर दे। इस स्थिति में तय नियम के मुताबिक दोगुना टोल वसूला जाएगा। यानी जब पर टोल के 100 रुपए लग रहे हैं वहां आपको 200, जहां 200 लग रहे हैं वहां 400, जहां 300 लग रहे हैं वहां 600 रुपए या इसी कैलकुलेशन के साथ अन्य टोल भी देने होंगे। 

फास्टैग KYC को अपडेट करन के लिए आपको जिन डॉक्युमेंट की जरूरत होगी उसमें आपके व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड की जरूरत हो सकती है।

फास्टैग KYC को ऑनलाइन अपडेट की प्रोसेस
इसके लिए आपको fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर  जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगा। इस विंडो में आपको My Profile ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस देखे सकते हैं। अगर फास्टैग केवाईसी नहीं हुआ है तो यहां डॉक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स को पूरा भरना होगा। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपके फास्टैग KYC की अपडेट प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

फास्टैग KYC को ऑफलाइन अपडेट की प्रोसेस
यदि आप फास्टैग KYC को ऑनलाइन अपडेट करने में सक्षम नहीं है तब इसे ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपका फास्टैग जिस भी बैंक का है उसकी ब्रांच में जाएं। बैंक में आपको केवाईसी फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म को भरकर जमा कर दें। इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट का केवाईसी हो जाएगा। अपडेट होने के बाद आपको फोन पर एक मैसज भी आ जाएगा।

फास्टैग स्टेटस चेक करने के प्रोसेस
आप fastag.ihmcl.com पर जाकर फास्टैग स्टेटस चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपको ऊपरी दाएं भाग में लॉगिन टैब पर क्लिक करना होगा। लॉगइन करने के लिए आपको OTP के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा। लॉगइन करने के बाद डैशबोर्ड पर माय प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें। माय प्रोफाइल सेक्शन में आपको अपने फास्टैग का केवाईसी स्टेटस और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान जमा किए गए प्रोफाइल डिटेल भी मिलेंगे। आप अपने बैंक की वेबसाइट से भी यह कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें