Fake Traffic E-Challan Scam Pune Traffic Police Issues Advisory 200 या 300 के ट्रैफिक चालान का मैसेज आएगा, जब भरने के लिए लिंक खोली तो पूरा अकाउंट हो जाएगा खाली, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Fake Traffic E-Challan Scam Pune Traffic Police Issues Advisory

200 या 300 के ट्रैफिक चालान का मैसेज आएगा, जब भरने के लिए लिंक खोली तो पूरा अकाउंट हो जाएगा खाली

इन दिनों ट्रैफिक CCTV की मदद से लोगों के ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। जिन्हें लोगों के घर भेज दिया जाता है। या फिर लोगों के पास SMS के जरिए भेजे जा रहे हैं। इस बात का फायदा अब साइबर ठग उठाने लगे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Sep 2023 03:50 PM
share Share
Follow Us on
200 या 300 के ट्रैफिक चालान का मैसेज आएगा, जब भरने के लिए लिंक खोली तो पूरा अकाउंट हो जाएगा खाली

इन दिनों ट्रैफिक CCTV की मदद से लोगों के ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। जिन्हें लोगों के घर भेज दिया जाता है। या फिर लोगों के पास SMS के जरिए भेजे जा रहे हैं। इस बात का फायदा अब साइबर ठग उठाने लगे हैं। दरअसल, सूचना और टेक्नोलॉजी मंत्रालय की पब्लिक सुरक्षा शाखा ने फर्जी ट्रैफिक चालान घोटाले पर चेतावनी जारी की है, जो हरियाणा के फरीदाबाद में एक घटना के माध्यम से सामने आया है। इसमें एक ट्रैफिक चालान की लिंक से लोगों की पैसा चुराने का मामला सामने आया है। ऐसे में इस तरह की लिंक से लोगों को बचने की सलाह दी जा रही है।

ऐसे हो रही लोगों के साथ धोखाधड़ी
साइबर ठक एक नकली ई-चालान टैक्स्ट मैसेज लोगों को भेजते हैं। इस मैसेज में व्हीकल नंबर के साथ चालान नंबर भी रहता है। साथ ही इसमें चालान का पेमेंट करने की लिंक भी दी होती है। जिस लिंक पर चालान का पेमेंट किया जाना है वो .in पर खत्म होती है। कोई भी वास्तविक ई-चालान वास्तव में "gov.in" डोमेन नाम के साथ समाप्त होगा, ना कि केवल ".in" के साथ। नकली ई-चालान बनाम असली ई-चालान की पहचान करने का एक अन्य महत्वपूर्ण तरीका पर्सनल डिटेल की उपस्थिति है। एक वास्तविक ई-चालान में हमेशा आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। जैसे ही आप इस लिंक पर पेमेंट करने जाएंगे आपका अकाउंट खाली हो जाएगा। इस लिंक से वो आपके फोन का डेटा और बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं।

धोखाधड़ी होने पर सबसे पहले ये काम करें
आपके साथ भी ऐसे किसी लिंक के साथ धोखाधड़ी हो जाती है तब इस घटना की रिपोर्ट करने के लिए सरकार के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर भी ऐसा ही करें। अगला कदम अपने बैंक को सचेत करना और आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज करना होगा। कभी भी ई-चालान का मेसेज किसी भी मोबाइल नंबर से नहीं आता है। जिस लिंक को खोलकर चालान का भुगतान कर रहे हैं, उस वेबसाइट का लिंक .gov.in पर खत्म होना चहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।