मानसून में मजेदार कार ड्राइविंग इस वजह से बन सकती है जानलेवा! जानिए 4 बेहद काम के टिप्स
देश के कुछ हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक ये देशभर में फैल जाएगा। बारिश शुरू होने के साथ घर से बाहर निकलने वाला चैलेंज भी बढ़ जाता है।
देश के कुछ हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक ये देशभर में फैल जाएगा। बारिश शुरू होने के साथ घर से बाहर निकलने वाला चैलेंज भी बढ़ जाता है। इस वजह से ज्यादातर लोग कार से ट्रैवल करना पसंद करते हैं। हालांकि, जब बारिश तेज होती है तब ड्राइविंग करना भी मुश्किल हो जाता है। खासकर अंजान सड़क पर पानी भरा हो तब उसके गड्ढे, स्पीड ब्रेकर के बारे में कोई आइडिया नहीं होता। इस स्थिति में कार और खुद को कैसे सेफ किया जाए। इसके लिए हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं। यदि आप पूरे सीजन इन्हें फॉलो करेंगे तब किसी मुसीबत में नहीं फंसेंगे।
1. कार के ग्राउंड क्लियरेंस का ध्यान रखें
सड़क पर पानी का लेवल कार के ग्राउंड क्लियरेंस के बराबर है तब वहां से धीरे-धीरे निकलना चाहिए। साथ ही, कार पहले गियर में ड्राइव करना चाहिए। ऐसी स्थिति में कार के माइलेज के बारे में नहीं सोचना चाहिए। यदि आपकी डीजल गाड़ी है तब ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि पानी यदि एयर क्लीनर के अंदर चला गया तब गाड़ी बंद हो जाएगी। ऐसे में बहुत नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें- इस बाइक की डिमांड के सामने Deluxe, Shine, Pulsar समेत Classic 350 भी फेल; Activa भी बहुत पीछे
2. स्पीड का खासा ध्यान रखें
कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि आपकी गाड़ी बारिश में फंस जाए, या फिर अचानक से तेज बारिश होने लगे, तब ड्राइवर को कॉन्फिडेंस लूज नहीं करना चाहिए। ड्राइविंग के दौरान गाड़ी की स्पीड स्लो रखना चाहिए। यदि आप किसी ऐसे रास्ते पर हैं जहां से पहली बार निकल रहे हैं, तब किसी बस, ट्रक या बड़ी गाड़ी के पीछे चलें। बारिश में कार की लाइट ऑन कर लेना चाहिए। आप हाईवे पर हैं तब स्पीड 70km/h से ज्यादा न हो।
ये भी पढ़ें- चुपके-चुपके टाटा ने तैयार कर लिया सफारी का इलेक्ट्रिक मॉडल, स्पॉट हुआ तो नंबर प्लेट ने खोला रा
3. कार में एक हैमर हमेशा रखें
कार के अंदर पानी जाने से इंजन के साथ दूसरे इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स भी काम करना बंद कर सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि कार की पावरविंडो, सेंट्रल लॉकिंग काम न करे। इस स्थित में हो सकता है कार के डोर या विंडो ओपन नहीं हों। इससे बचने के लिए कार हैमर हमेशा अंदर रखें। ये विपरीत परिस्थिति में काम आता है। आपको एक टॉर्च और टायर एयर पंप भी कार के अंदर रखना चाहिए।
4. ज्यादा पानी वाली जगह पर ना घुसें
बारिश ज्यादा हो रही है और फंसने के हालात बन रहे हैं या फिर कार बंद हो गई है, तब उसे धक्का देकर आसपास ही साइड में पार्क कर देना चाहिए। पानी का लेवल बढ़ने लगे तब कार से बाहर निकलकर सेफ जगह पर खड़े हो जाना चाहिए और हेल्प मिलने तक वहीं रुकें। यदि आप कार में बैठे रहते हैं और कोई बड़ी गाड़ी पास से निकलती है तब पानी की वेब से कार के साथ आपको भी नुकसान हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।