Hindi Newsऑटो न्यूज़electric car catches fire in Bangalore Karnataka know its all details here

देखते ही देखते आग का गोला बन गई ये इलेक्ट्रिक कार, धुंआ-धुंआ हो गया पूरा इलाका; यहां देखें वीडियो

बैंगलोर में अचानक एक इलेक्ट्रिक कार धू-धू कर जलने लगी। देखते ही देखते इलेक्ट्रिक कार आग का गोला बन गई और पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया। आइए इसका वीडियो देखते हैं और इससे बचने का उपाय भी जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Oct 2023 11:57 AM
share Share

बैंगलोर में इलेक्ट्रिक कार में आग लगने का एक नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार धू-धू कर जलती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर  कई यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह किस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार है और इसमें किस वजह से आगजनी की घटना हुई है? 

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही टाटा पंच EV की कीमतों का हुआ खुलासा! पेट्रोल मॉडल से इतनी होगी महंगी; देखें पूरी लिस्ट

कर्नाटक के बैंगलोर की ये घटना

कर्नाटक के बैंगलोर की यह घटना बताई जा रही है, जहां जेपी नगर इलाके में डालमिया सर्कल के पास शनिवार को एक इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। धू-धू कर जलती कार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार है। कई यूजर्स महिंद्रा ईवी का नाम ले रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि पहले भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फायर एंड डस्ट रेजिस्टेंस के होते हुए भी इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना किस कारण से हुई है? लेकिन, अगर आपके घर में भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल है और आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसी घटनाएं न हों तो आपको नीचे दी गई कुछ जरूरी टिप्स जरूर जान लेनी चाहिए, जिसे आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की संभावना काफी कम हो जाती है।

कुछ जरूरी टिप्स

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी ज्यादा गर्म हो रही है, तो उसे रिप्लेस करवाएं। 
  • हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए ओरिजनल चार्जर का उपयोग करें।
  • गाड़ी को हमेशा वेेंटीलेटेड प्लेस पर खड़ा करें
  • डैमेज बैटरी का यूज न करें।
  • अपने ईवी पर बहुत वजन न रखें।
  • एक ही बार में लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें।
  • लंबी दूरी तय करने के तुरंत बाद ईवी चार्ज न करें।
  • चार्जिंग से पहले मोटर और बैटरी कोो कूल ठंडा होने का मौका दें। 
  • चार्जिंग के लिए केबल का ही प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में इन CNG कारों पर लगाएं पैसा, कम कीमत में ताबड़तोड़ माइलेज मिलेगा; देखें मारुति के 5 ऑप्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें