मारुति वैगनआर पर आया लूट लो ऑफर, ₹5.54 लाख की कार और ₹45,000 की छूट; मौका बस सीमित समय तक
जापानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वैगनआर पर इस समय तगड़ा ऑफर मिल रहा है। ₹5.54 लाख की इस कार पर ₹45,000 की छूट मिल रही है। हालांकि, यह मौका सीमित समय तक के लिए ही है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जनवरी 2024 में अपने पोर्टफोलियो पर भारी छूट की पेशकश कर रही है। ये बेनिफिट कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में पेश किए जाते हैं। यह ऑफर 31 जनवरी 2024 तक वैलिड है। वर्तमान में कार निर्माता ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक में से एक वैगनआर को लिस्ट किया है। इस पर कंपनी कुछ बेहतरीन ऑफर दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
यह भी पढ़ें- जीरो डाउनपेमेंट कर घर ले जाइए यामाहा की ये बाइक्स, आ गया पोंगल ऑफर; अभी लेने पर ये बेनिफिट भी मिलेंगे
Discounts | MY2023 | MY2024 |
Cash discount | Rs. 25,000 | Rs. 15,000 |
Exchange bonus | Rs. 20,000 | Rs. 20,000 |
Total | Rs. 45,000 | Rs. 35,000 |
वैगनआर पर 45,000 रुपये तक की छूट
इस महीने साल 2023 में बनी वैगनआर पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 25,000 रुपये तक की नकद छूट शामिल है और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। दूसरी ओर MY2024 पर 15,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
वैरिएंट्स कितने हैं?
वैगनआर को चार वैरिएंट्स अर्थात् LXi, VXi, ZXi और ZXi प्लस में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5,54,500 (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं।
इंजन पावरट्रेन
मारुति की हैचबैक में 1.0-लीटर या 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जहां पहला इंजन 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा इंजन 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसके अलावा CNG वैरिएंट भी ऑफर पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।