अब हुंडई की कारें बेचेंगी दीपिका पादुकोण, कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनीं; नई क्रेटा लॉन्च से पहले यूथ पर फोकस
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। दीपिका चर्चित अभिनेत्री के साथ ग्लोबल टाइम मैगजीन के टॉप 100 प्रभावशाली लोगों में से एक के तौर पर जानी जाती हैं।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। दीपिका चर्चित अभिनेत्री के साथ ग्लोबली टाइम मैगजीन के टॉप 100 प्रभावशाली लोगों में से एक के तौर पर जानी जाती हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के COO श्री तरूण गर्ग ने कहा, "हम अविश्वसनीय रूप से टैलेंटेड, ग्लोबल इंडियन आइकॉन दीपिका पादुकोण को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करके रोमांचित हैं। हमें उम्मीद है कि उनके आने से कंपनी को को फायदा होगा। दीपिका यूथ में काफी पॉपुलर हैं। बता दें कि शाहरुख खान कंपनी के पहले से ब्रांड एंबेसडर हैं।
खास बात ये है कि कंपनी ने दीपिका को ऐसे समय अपने साथ ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जोड़ा है, जब कंपनी अपनी नई क्रेटा को लॉन्च करने वाली है। हुंडई 2023 में मारुति के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है। उसके लिए क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट रहा है। ऐसे में 2024 में कंपनी अपने इस सफर को तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है। हुंडई की ऑल न्यू माइक्रो SUV एक्सटर को भी ग्राहकों की तरफ से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है।
ये भी पढ़ें- देश की नंबर-1 सेडान मारुति डिजायर का 2024 में आ रहा एकदम नया मॉडल, पुराने से इतना अलग होगा
2024 में लॉन्च होगी न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई के लिए क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी लीडर है। अपने कॉम्पटीटर की तुलना में इसकी सेल्स कहीं ज्यादा है। ऐसे में कंपनी 2024 में इसे एकदम नया डिजाइन देने वाली है। दरअसल, कंपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयार कर चुकी है। इस फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इसके डिजाइन के जो फोटोज सामने आए हैं उन्होंने हर बार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। अब इसके डिजाइन के डिजिटल रेंडर भी सामने आ चुके हैं।
जहां तक इसके क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर की बात है तो 2024 मॉडल को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। इसके हेडलैंप डिजाइन में बदलाव देखा गया है, इसमें नए LED DRLs और पीछे सिक्वेंनशल टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप हैं। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, आगे और पीछे रिवाइज्ड बंपर और नए डिजाइन वाला टेलगेट दिए हैं।
2024 क्रेटा फेसलिफ्ट में 5 एडल्ट के लिए बड़ा इंटीरियर जारी रहेगा। इसके इंटीरियर के फीचर्स को भी सेल्टोस फेसलिफ्ट में देखा गया है। इसमें नई डुअल टोन अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ सीटिंग, हवादार सीटें, साइड AC वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनेक्टेड स्क्रीन और ड्राइव मोड मिलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें कुल 6 एयरबैग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, EBD और ESP मिलेंगे।
फीचर अपडेट की बात करें तो इसमें एलॉय व्हील के नए सेट, ORVMs और शार्क फिन एंटीना जैसे ब्लैक आउट एलिमेंट के साथ-साथ रूफ रेल्स और स्किड प्लेट्स के साथ स्पोर्टियर अपील के रूप में भी देखा जाता है। इसमें नए फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलेंगे, जिन्हें किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिया गया है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, नई किआ सेल्टोस, टोयोटा हाईराइडर, नई होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के साथ होगा।
ये भी पढ़ें- ग्राहकों पर इस स्कूटर का जादू ऐसा चढ़ा, पिछले महीने 3471% की ग्रोथ मिली; इतनी यूनिट हाथों-हाथ बिकीं
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के ADAS फीचर
इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) - लेवल 2 के साथ 17 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ एक समान किट भी मिलेगी जैसा कि सेल्टोस फेसलिफ्ट में देखा गया है। इस SUV में ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, अवॉइडेंस असिस्ट के साथ फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट व्हीकल डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक टकराव अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक टकराव बचाव सहायता और सुरक्षित निकास चेतावनी जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट उसी 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 115 hp पावर और 143.8 Nm टॉर्क 6 स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) के साथ आता है। यह भी उसी 1.5 लीटर डीजल इंजन द्वारा ऑपरेट है जो इसके वर्तमान समकक्ष पर देखा गया है जो 116 hp पावर और 250 Nm टॉर्क 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। इसमें नई 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट मिलेगी। यह 6 स्पीड iMT और 7DCT के साथ 160 hp पावर और 253 Nm टॉर्क ऑफर करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।