ऋषण पंत का कार एक्सीडेंट: BMW पूरी तरह हो गई चकनाचूर, गाड़ी में आग भी लगी
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषण पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो3 गया। इस एक्सीडेंट में उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई हैं। बता दें कि पंत BMW की एक सेडान में थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषण पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई हैं। पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई। इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत की कार का एक्सीडेंट सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पंत को कार से बाहर निकाला और फिर 108 पर फोन कर जानकारी दी। खबरों के अनुसार उन्हें ऋषिकेश के AIMS अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, एक्सीडेंट किस वजह से हुआ इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि पंत BMW की एक सेडान में थे।
खतरे से बाहर है पंत
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत की हेल्थ पर अपडेट देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना करें। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं। ऋषभ पंत की एक बहुत तेज रिकवरी की उम्मीद करता हूं। जल्दी ठीक हो जाओ चैंप।' उनकी इस ट्वीट पर पंच के चाहने वाले भी प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार का आगे का हिस्सा पूरा तरह खत्म हो गया। वहीं, कार में आग लगने के बाद ये पूरा काली पड़ गई।
ऐसे हादसे में हो चुकी साइरस मिस्त्री की मौत
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बिजनेस टाइकून साइरस मिस्त्री का एक्सीडेंट तो आपको याद ही होगा। 4 सितंबर, 2022 को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। साइरस मिस्त्री के मौत की वजह नियमों का ध्यान नहीं रखना था। उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। साथ ही, उनकी कार की स्पीड भी तय नियम से ज्यादा थी। उनकी मर्सिडीज GLC 200D SUV हाईवे पर ओवर स्पीड के साथ दौड़ रही थी। एक्सीडेंट से ठीक पहले उनकी कार ने 9 मिनट में 20km का सफर तय किया था। यानी उनकी स्पीड 150km/h से भी ज्यादा थी।
स्पीड को लेकर अलग-अलग नियम
भारत में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को लेकर अलग-अलग नियम हैं। नेशनल हाईवे पर कार के लिए जहां 100km/h की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है, तो एक्सप्रेस-वे पर ये लिमिट 120km/h की है। सर्दी के मौसम में स्पीड लिमिट को घटा दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।