Hindi Newsऑटो न्यूज़Compact SUV Sales Jan 2024 Grand Vitara At No 1 Creta Seltos Kushaq Taigun check details here

हुंडई क्रेटा से छिन गया नंबर-1 का ताज, इस धांसू SUV ने बाजी मार सबको चौंकाया; अकेले 28% मार्केट पर किया कब्जा

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जनवरी 2024 की बिक्री में हुंडई क्रेटा से नंबर-1 का ताज छिन गया। जनवरी 2024 में इस सेगमेंट में ग्रैंड विटारा ने बाजी मारी और एक बार सबको चौंका दिया।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Feb 2024 02:30 PM
share Share

मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) जनवरी 2024 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट बाजार में एक बार फिर से टॉपर बनकर उभरी है, जिसने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 55% सालाना वृद्धि दर्ज की। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जनवरी 2024 में बिक्री में साल-दर-साल और मासिक आधार पर वृद्धि देखी गई है। इस सेगमेंट का नेतृत्व मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा ने किया। दोनों ने 57 प्रतिशत की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी हासिल की। जनवरी 2024 में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री सालाना आधार पर 9.20 प्रतिशत बढ़कर 46,724 यूनिट हो गई है, जो जनवरी 2023 में बेची गई 42,789 यूनिट से ज्यादा थी। यह 3,935 यूनिट की मात्रा वृद्धि थी। 

यह भी पढ़ें- देश की इस नंबर-1 SUV खरीदने को लगी लंबी लाइन, डिमांड ऐसी कि 7 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड; नहीं कम हो रहे इसके ग्राहक

जनवरी 2024 में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री

मारुति सुजुकी ने जनवरी 2024 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है, जिसमें कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के साथ कुल 199,364 यूनिट्स बेची गईं। पिछले महीने ग्रैंड विटारा की बिक्री 13,438 यूनिट्स रही, जो जनवरी 2023 में बेची गई 8,662 यूनिट्स से 55.14 प्रतिशत अधिक है। इस सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 28.76 प्रतिशत है। MoM की बिक्री में भी दिसंबर 2023 में बेची गई 6,988 यूनिट से 92.30 प्रतिशत का भारी सुधार हुआ।

नंबर-2 पर हुंडई क्रेटा

नंबर-2 पर हुंडई क्रेटा थी, जिसकी बिक्री सालाना आधार पर 12.14 प्रतिशत घटकर 13,212 यूनिट रह गई, जो जनवरी 2023 में बेची गई 15,037 यूनिट्स से कम है। दिसंबर 2023 में बेची गई 9,243 यूनिट्स की तुलना में MoM की बिक्री 42.94 प्रतिशत बढ़ी।

नंबर-3 पर किआ सेल्टोस

किआ सेल्टोस, जो दिसंबर 2023 में नंबर-1 कॉम्पैक्ट एसयूवी थी, वो जनवरी 2024 में बिक्री में साल-दर-साल गिरावट के साथ नंबर-3 पर खिसक गई। यह जनवरी 2023 में बेची गई 10,470 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने बिक्री 38.96 प्रतिशत कम होकर 6,391 यूनिट पर पहुंच गई। लेकिन, दिसंबर 2023 में बेची गई 9,957 यूनिट्स की तुलना में MoM की बिक्री 35.81 प्रतिशत कम हो गई।

टोयोटा हायराइडर और होंडा एलिवेट की बिक्री

टोयोटा हायराइडर की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है, जो जनवरी 2024 में 5,543 यूनिट्स थी। यह जनवरी 2023 में बेची गई 4,194 यूनिट से 32.16 प्रतिशत की सालाना वृद्धि थी। दिसंबर 2023 में बेची गई 4,976 यूनिट्स की तुलना में MoM की बिक्री में 11.39 प्रतिशत का सुधार हुआ। होंडा एलिवेट जनवरी 2024 में 4,586 यूनिट्स की बिक्री के साथ 5वें नंबर पर था। दिसंबर 2023 में बेची गई 4,376 यूनिट से यह 4.80 प्रतिशत MoM वृद्धि थी।

VW टाइगुन, स्कोडा कुशाक की बिक्री

जनवरी 2024 में फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक दोनों की कम बिक्री देखी गई। फॉक्सवैगन टाइगुन की बिक्री सालाना आधार पर 12.37 प्रतिशत और MoM के आधार पर 48.09 प्रतिशत घटकर जनवरी 2024 में 1,275 यूनिट हो गई। स्कोडा कुशाक की बिक्री में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई, जो जनवरी 2024 में 46.25 प्रतिशत सालाना और 56.46 प्रतिशत MoM गिरकर 1,082 यूनिट रह गई। जनवरी 2023 में इसकी 2,013 यूनिट बेची गई थीं, जबकि दिसंबर 2023 में बिक्री 2,485 यूनिट रही।

नंबर-8 और नंबर-9 पर कौन?

नंबर-8 और नंबर-9 पर MG Astor और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) थी। जनवरी 2023 में बेची गई 958 यूनिट में से एमजी एस्टर की बिक्री सालाना आधार पर 0.8 4 प्रतिशत बढ़कर 966 यूनिट हो गई, जबकि दिसंबर 2023 में बेची गई 821 यूनिट की तुलना में MoM की बिक्री में 17.66 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। दूसरी ओर अक्टूबर 2023 में लॉन्च किए गए सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की बिक्री देखी गई। वहीं, दिसंबर 2023 में बेची गई 339 यूनिट्स से इसकी बिक्री 31.86 प्रतिशत MoM घटकर 231 यूनिट रह गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें