बजाज ने देश की पहली CNG मोटरसाइकिल से जुड़ी अहम जानकारी बताई, जानिए डीजल का जिक्र क्यों किया?
बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में चमत्कारी बदलाव करने को तैयार है। कंपनी ने अपनी और देश की पहली CNG मोटरसाइकिल पर काम शुरू कर दिया है। इसे औरंगाबाद प्लांट में बनाया जा रहा है।
बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में चमत्कारी बदलाव करने को तैयार है। कंपनी ने अपनी और देश की पहली CNG मोटरसाइकिल पर काम शुरू कर दिया है। इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है। अब बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा है कि CNG क्लीनर डीजल की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि CNG नेगलिजिबल पार्टिकुलर मैटर एमिशन के कारण डीजल की तुलना में ज्यादा क्लीन फ्यूल है, लेकिन यह शून्य-उत्सर्जन फ्यूल नहीं है।
यही वजह है कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG), कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG), इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल जैसे मॉडल को शामिल करने पर भी काम कर रही है। इसे आने वाले सालों में लॉन्च किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी और देश की पहली CNG मोटरसाइकिल प्लेटिना हो सकती है। इसका कोडनेम ब्रुजर E101 है। इसका डेवलपमेंट आखिरी चरण में है।
ये भी पढ़ें- लोग क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा की बातें करते रहे, इधर महिंद्रा की SUV ने मार ली बाजी; सेगमेंट में बनी नंबर-1
रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि कंपनी के लिए सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ तब 6 महीने से सालभर के अंदर कंपनी CNG मोटरसाइकिल को लॉन्च कर देगी। इसके कुछ प्रोटोटाइप बनाए जा चुके हैं। इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी ऑफिशियली कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
उस समय बजाज ऑटो के राकेश शर्मा ने बताया था कि पिछले कुछ सालों में कंपनी ने देश के सामने आयात बिल को कम करने और प्रदूषण को कम करने की दोहरी चुनौतियों को पहचाना और कम किया है। बजाज 3W को CNG और LPG में अपनाने में लीडर था। आज पैसेंजर थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटी, शुरुआती कदमों और PSUs के साथ सहयोग के कारण 90% हिस्सेदारी रखती है।
ये भी पढ़ें- निवेशकों को मालामाल बना रहा टाटा का ये शेयर, 4 साल में ₹70 से ₹809 पर पहुंचा; एक्सपर्ट बोले और ऊपर जाएगा
हम निश्चित रूप से अपने पोर्टफोलियो में 'क्लीनर फ्यूल' की हिस्सेदारी का विस्तार करना चाहते हैं, जिसमें ईवी, इथेनॉल, LPG और CNG का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल है। प्रति वर्ष CNG बाइक की शुरुआती प्रोडक्शन योजना में करीब 1 से 1.20 लाख वाहनों का उत्पादन करेगी। इसे लगभग 2 लाख यूनिट तक बढ़ाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।