City Virtus Slavia Dzire Verna see discounts up to Rs 90000 this Diwali 30 नवंबर तक खरीद लो डिजायर, वरना, समेत ये 6 सेडान, ₹90000 बच जाएंगे; इस मॉडल पर सबसे ज्यादा फायदा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़City Virtus Slavia Dzire Verna see discounts up to Rs 90000 this Diwali

30 नवंबर तक खरीद लो डिजायर, वरना, समेत ये 6 सेडान, ₹90000 बच जाएंगे; इस मॉडल पर सबसे ज्यादा फायदा

इस महीने कई अलग-अलग सेडान पर 90 हजार रुपए तक की बचत का मौका मिल रहा है। इसमें मारुति डिजायर से लेकर हुंडई वरना, होंडा अमेज, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टूस और होंडा सिटी शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Nov 2023 01:29 PM
share Share
Follow Us on
30 नवंबर तक खरीद लो डिजायर, वरना, समेत ये 6 सेडान, ₹90000 बच जाएंगे; इस मॉडल पर सबसे ज्यादा फायदा

इस फेस्टिव सीजन में आप अपने लिए सेडान कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब देर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। दरअसल, इस महीने कई अलग-अलग सेडान पर 90 हजार रुपए तक की बचत का मौका मिल रहा है। इसमें मारुति डिजायर से लेकर हुंडई वरना, होंडा अमेज, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टूस और होंडा सिटी शामिल हैं। सभी सेडान पर मिलने वाला ऑफर सिर्फ 30 नवंबर तक ही वैलिड रहेगा। इसके अलावा ये कार आपके शहर में उस डीलर के पास है या नहीं, इस बात पर भी डिपेंड करेगा। तो चलिए जल्दी से इन सभी ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

1. Hyundai Verna (₹30000 रुपए तक फायदा)
हुंडई की लग्जरी और प्रीमियम सेडान वरना कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसके हाई वैरिएंट में ऑटोनोमस ड्राइविंग असिस्टेंड सिस्टम भी मिलता है। कंपनी इस कार को दो इंजन के साथ ऑफर कर रही है। इसमें पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 115hp का पावर जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल है, जो 160hp का पावर जनरेट करता है। दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी इस महीने इस सेडान पर 30 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

2. Maruti Suzuki Dzire (₹40000 रुपए तक फायदा)
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है। इस कार पर इस महीने 40 हजार रुपए का फायदा मिल रहा है।

3. Honda Amaze (₹70000 रुपए तक फायदा)
मारुति डिजायर को कड़ी टक्कर देने वाली होंडा अमेज बेहतरीन कॉम्पैक्ट सेडान है। ये खास तौर से अपनी शानदार इंटीरियर और राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इसमें एकमात्र 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पावर जनरेट करता है। इस कार को मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ ही खरीद सकते हैं। इस महीने होंडा कार्स इंडिया के डीलर इस सेडान पर 70,000 रुपए का फायदा दे रहे हैं।

4. Skoda Slavia (₹75000 रुपए तक फायदा)
चेक कार मैन्युफैक्चरर स्कोडा की स्लाविया सेडान का सीधा मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस से होता है। इसमें दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 110hp पावर वाला 1.0-लीटर यूनिट और दूसरा 150hp पावर वाला 1.5-लीटर यूनिट। दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। अपनी मजबूती और अच्छे राइड-हैंडलिंग बैलेंसिंग के लिए जानी जाने वाली स्कोडा सेडान पर इस महीने 75,000 रुपए की बचत करने का मौका है।

5. Volkswagen Virtus (₹80000 रुपए तक फायदा)
फॉक्सवैगन वर्टूस अपने बहुत सारे मैकेनिकल पार्ट्स अपनी फैमिली पर्सन स्कोडा स्वालिया के साथ शेयर करती है। जैसे इसमें स्लाविया की तरग दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 110hp पावर वाला 1.0-लीटर यूनिट और दूसरा 150hp पावर वाला 1.5-लीटर यूनिट। दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इसके इंटीरियर और एक्सीटिरयर में कई चेंजेस देखने को मिलते हैं। इस महीने इस कार पर 80,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

6. Honda City (₹90000 रुपए तक फायदा)
होंडा की मिडसाइज सेडान एक फ्री-रेविंग 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 121hp का पावर जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल और CVT ऑप्शन के साथ जोड़ गया है। इसमें एक हाइब्रिड पेट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है। ये महंगा जरूरी है, लेकिन माइलेज में किफायती है। ऐसे में इस महीने आप इस सेडान को खरीदते हैं तब आपको 90,000 रुपए की बचत का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।