citroen makes 6-airbags mandatory in all its car models after hyundai and kia खुशखबरी: हुंडई और किआ के बाद इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, इसके सभी मॉडल होंगे 6-एयरबैग से लैस, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़citroen makes 6-airbags mandatory in all its car models after hyundai and kia

खुशखबरी: हुंडई और किआ के बाद इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, इसके सभी मॉडल होंगे 6-एयरबैग से लैस

सिट्रोएन (Citroen) ने साल 2024 की दूसरी छमाही से अपने सभी कार मॉडलों में 6–एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर्स बनाने का ऐलान किया है। इससे पहले हुंडई और किया ने इस फीचर को अपने सभी मॉडल में मैंडेटरी किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी: हुंडई और किआ के बाद इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, इसके सभी मॉडल होंगे 6-एयरबैग से लैस

अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो आपके लिए फैमिली सेफ्टी बहुत जरूरी हो जाती है। ऐसे में ऑटो सेक्टर की दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन ने सेफ्टी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सिट्रोएन (Citroen) के अनुसार, कंपनी साल 2024 की दूसरी छमाही से अपने सभी मॉडलों को 6-एयरबैग के साथ लॉन्च करेगी। बता दें कि वर्तमान में कंपनी की C5 एयरक्रॉस के अलावा सभी मॉडलों में 2-एयरबैग की सेफ्टी दी गई है। आइए जानते हैं कंपनी की कार सेफ्टी के लिए की जा रही प्लानिंग के बारे में विस्तार से। 

6-एयरबैग के अलावा मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स
दूसरी ओर कंपनी 6-एयरबैग के अलावा सिट्रोएन C3, eC3 और C3 एयरक्रॉस में ISOFIX सीट एंकरेज और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर भी पेश करेगा। मौजूती समय में इन मॉडलों में सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, C3 एयरक्रॉस में ग्राहकों को एडिशनल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट भी मिलता है।

इन कंपनियों ने 6–एयरबैग को कर दिया मैंडेटरी
बता दें कि इन दिनों वाहन सुरक्षा को लेकर सरकार भी सख्त हो गई है। हुंडई और किआ जैसे कई कार निर्माता पहले ही अपने लाइनअप में 6-एयरबैग को मैंडेटरी कर चुके हैं। वहीं, सिट्रोएन नें C3 एयरक्रॉस जैसी कारों में भी 6-एयरबैग फीचर्स को शामिल नहीं किया है। इसके लिए कंपनी की काफी आलोचना भी हुई है। हालांकि, इसका मतलब यह भी है कि सभी मॉडलों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होगी।

हाल में ही लॉन्च हुआ सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
बता दें कि हाल में ही सिट्रोएन ने C3 एयरक्रॉस का ऑटोमेटिक (AT) वेरिएंट लॉन्च किया है। सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को दो ट्रिम्स प्लस और मैक्स में लॉन्च किया गया है। इस कार की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 12.85 लाख रुपये है। बता दें कि मैनुअल वेरिएंट से ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये अधिक है। कंपनी ने सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस AT मैक्स वेरिएंट 5–सीटर की कीमत 13.50 लाख जबकि 7–सीटर की कीमत 13.85 लाख रुपये रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।