1 जनवरी से इस कंपनी की कार 31800 रुपए हो जाएंगी महंगी, इन्हें सस्ते में खरीदने के सिर्फ आखिरी 2 दिन बाकी
फ्रांस ऑटोमेकर सिट्रोन (Citroen) की कारों को खरीदना 1 जनवरी, 2024 से महंगा होने वाला है। कंपनी ने बताया कि वो अपनी कारों की कीमतों में 31,800 रुपए तक का इजाफा करने वाली है।

फ्रांस ऑटोमेकर सिट्रोन (Citroen) की कारों को खरीदना 1 जनवरी, 2024 से महंगा होने वाला है। कंपनी ने बताया कि वो अपनी कारों की कीमतों में 31,800 रुपए तक का इजाफा करने वाली है। इस लिस्ट में उसके सभी मॉडल शामिल हैं। कंपनी भारतीय बाजार में अभी सिट्रोन C3, न्यू C3 एयरक्रॉस SUV, न्यू eC3 ऑल इलेक्ट्रिक और C5 एयरक्रॉस SUV शामिल है।
कंपनी सबसे ज्यादा सिट्रोन eC3 की कीमत बढ़ाएगी। इसके एंट्री-लेवल लाइव वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट में 31,800 रुपए की समान वृद्धि होगी। यही कीमतें C3 एयरक्रॉस के लिए भी समान होंगी। इसके बेस वैरिएंट You 1.2 5S को छोड़कर सभी वैरिएंट में 20,800 रुपए का इजाफा किया जाएगा।
बात करें सिट्रोन C3 की 1 जनवरी से इसके शाइन वैरिएंट के लिए ग्राहकों एक्स्ट्रा 15,800 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, अन्य सभी वैरिएंट की कीमतों में 18,000 रुपए तक का इजाफा किया जाएगा। सिट्रोन C3 की एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपए से शुरू है।
सिट्रोन C3X क्रॉसओवर बनेगी कंपनी का नया मॉडल
सिट्रोन इंडिया अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयार कर ली है। वो इस लिस्ट में न्यू C3X क्रॉसओवर सेडान शामिल करने वाली है। हालांकि, सेडान का मार्केट भारतीय बाजार में काफी डाउन है। इस सेगमेंट में मारुत डिजायर, हुंडई ऑरा, हुंडई वरना, टाटा टियोग के साथ फॉक्सवैगन की लग्जरी सेडान शामिल हैं। सिट्रोन की न्यू C3X क्रॉसओवर सेडान को को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसमें एक नॉचबैक बॉडी-स्टाइल नजर आता है। संभावना है कि सिट्रोन C3X जल्द ही लॉन्च हो सकती है। यह गाड़ी सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के नीचे रहेगी।
ये भी पढ़ें- स्कोडा ला रही अपनी इतनी शानदार इलेक्ट्रिक कार, इसे देखकर हुंडई और किआ के इन मॉडल की बढ़ेगी टेंशन!
सिट्रोन C3X के डिजाइन की बात करें तो बॉडी स्टाइल को छोड़कर इसका डिजाइन कंपनी के अन्य मॉडलों से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रोन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दिए गए हैं। इस गाड़ी को इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और एलॉय व्हील्स के साथ उतारा जाएगा। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड टेल लाइट्स और एक विंडो वाइपर भी मिलेगा।
सिट्रोन C3X में 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट भी शामिल की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी इस गाड़ी में हाइब्रिड इंजन की भी पेशकश कर सकती है। क्योंकि भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाइब्रिड इंजन वाली कारों का माइलेज भी बेहतर होता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड करीब 180Km/h होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल मार्केट में कई बाइक का खेल बिगड़ देगा ये मॉडल! इसके लुक्स पर ही फिदा हो जाएंगे ग्राहक
अब बात करें सिट्रोन C3X के फीचर्स की तो इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। लेटेस्ट कार के डैशबोर्ड के दोनों छोर पर वर्टिकल AC वेंट और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा। इसके अलावा गाड़ी में स्प्लिट हेडलैंप, नए रैपराउंड LED टेललाइट्स, डुअल-टोन एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट बी-पिलर और शार्क-फिन एंटीना मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे।
सिट्रोन C3X एक नॉचबैक कार है। नॉचबैक एक तरह की सेडान होती है, जिनमें काफी कम बूट स्पेस होता है। इन्हे 3-बॉक्स कॉन्फिगरेशन- सामने इंजन, बीच में पैसेंजर और पीछे कार्गो के रूप में डिजाइन किया जाता है। इनमें रियर विंडस्क्रीन भी बूट कैप के साथ ही ऊपर उठती हैं। होंडा एक्सेंट विवा और पुरानी स्कोडा ऑक्टाविया नॉचबैक कार हैं। सिट्रोन C3X की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 लाख रुपए हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।