गियर डालने की टेंशन होगी खत्म, इसी महीने आ रही ये ऑटोमैटिक कार; ग्रैंड विटारा, क्रेटा, नेक्सन, सेल्टोस से होगी सस्ती
सिट्रोन भारतीय बाजार में अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई सारे जतन कर रही है। दिसंबर में वो सिर्फ 650 यूनिट ही बेच पाई थी। ऐसे में कंपनी सिट्रोन C3 एयरक्रॉस का अब ऑटोमैटिक वैरिएंट लाने की तैयार कर चुकी है।

सिट्रोन भारतीय बाजार में अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई सारे जतन कर रही है। दिसंबर में वो सिर्फ 650 यूनिट ही बेच पाई थी। ऐसे में कंपनी अपनी 7-सीटर लग्जरी कार सिट्रोन C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) का अब ऑटोमैटिक वैरिएंट लाने की तैयार कर चुकी है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक इसे बाजार में उतारा दिया जाएगा। वहीं, इसकी कीमत मार्केट में मौजूद इस सेगमेंट के दूसरे मॉडल से कम होंगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है।
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। इस SUV को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस SUV का प्रोडक्शन तमिलनाडु के प्लांट में किया जा रहा है। इसकी लंबाई 2671mm है। वहीं, इसके 5-सीटर मॉडल में 444 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसे तीन वैरिएंट You, Plus और Max में खरीद सकते हैं।
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस का इंजन
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें ऑटोमैटिक यूनिट का बाद में जोड़ा जाएगा। 4.3 मीटर लंबी इस SUV में 90% एलिमेंट देश से ही लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका माइलेज 18.5 kmpl तक होगा। इसकी लंबाई 4,323 mm, चौड़ाई 1,796 mm और ऊंचाई 1,669 mm है। इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,671 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। 5-सीटर मॉडल का बूट स्पेस 444 लीटर है, जबकि 7-सीटर मॉडल में फ्लैट-फोल्ड को हटाने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
ये भी पढ़ें- होंडा अमेज और सिटी की ये रही नई कीमतें, खरीदने से पहले जरूर देख लें; अब इतने रुपए ज्यादा लगेंगे
1. सिट्रोन C3 एयरक्रॉस You (कीमत 9.99 लाख रुपए)
इंजन: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल MT
डुअल एयरबैगए ABS और EBD
हिल-होल्ड कंट्रोल
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
रिवर्स पार्किंग सेंसर
केवल 5-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध
16-इंच के स्टील व्हील के साथ व्हील कवर
फ्रंट और रियर पावर विंडो
की-लेस एंट्री
मैनुअल AC
इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर
टिल्ट स्टीयरिंग
डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर
7-इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
वन टच ऑटो डाउन ऑल पावर विंडो
2. सिट्रोन C3 एयरक्रॉस Plus (कीमत 11.30 से 11.45 लाख रुपए)
इंजन: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल MT
फ्रंट और रियर USB चार्जर
10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
LED DRLs
रियर डीफॉगर
रियर रूफ वेंट (7-सीटर)
सेकेंड रो 60:40 वन-टच टम्बल (7-सीटर)
सेकेंड रो का बैकरेस्ट एडजस्टेबल रिक्लाइन 3 एंगल (7-सीटर)
एडजस्टेबल हेडरेस्ट
थर्ड रो रिमूवेबल सीट्स (7-सीटर)
फ्रंट और रियर स्किड प्लेट
3. सिट्रोन C3 एयरक्रॉस Max (कीमत 11.95 से 12.10 लाख रुपए)
इंजन: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल MT
2 ट्वीटर के साथ 4 स्पीकर
वॉशर के साथ रियर वाइपर
लेदर वॉर्प्ड स्टीयरिंग व्हील
17-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील
रियर व्यू कैमरा
शार्क फिन एंटीना
फ्रंट फॉग लैंप
ये भी पढ़ें- मारुति ने जिम्नी का सबसे सस्ता वैरिएंट किया बंद, इसे दिसंबर में किया था लॉन्च; पूरे 2 लाख रुपए था सस्ता
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के फीचर्स
फीचर्स की बात करें इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, HHA, TPMS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 5-सीटर में रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीरियरिंग व्हील, ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, एंट्री, हैलोजन हेडलाइट्स, LED DRLs और 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील शामिल हैं। कार में फ्रंट फॉग लैंप, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर, चार-स्पीकर ऑडियो, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, सभी विंडोज के लिए वन-टच ऑटो डाउन भी मिलेगा।
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के कलर ऑप्शन
इसे कुल कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, इसमें चार सिंगल-टोन और छह डुअल-टोन कलर शामिल हैं। इसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे, व्हाइट रूफ के साथ प्लैटिनम ग्रे और व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।