इस ऑटोमैटिक 7-सीटर SUV की बुकिंग शुरू, ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा के छूटेंगे छक्के; लॉन्च होते ही खरीदने मचेगी लूट
सिट्रोन ने अपनी अपकमिंग C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) के ऑटोमेटिक वेरिएंट की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू कर दी है। इस SUV की बिक्री भारत में अगले सप्ताह से शुरू होने वाली है।
दिग्गज कार निर्माता कंपनी सिट्रोन ने अपनी मोस्ट-अवेटेड C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक (Citroen C3 Aircross) की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन से शुरू कर दी है। बता दें कि सिट्रोन के इस कार की बिक्री भारत में अगले सप्ताह से शुरू होगी। दूसरी ओर कई डीलर सूत्रों के अनुसार, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की बिक्री अगले महीने शुरू हो सकती है। इस SUV को ग्राहक 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बता दें कि C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक की कीमत मैनुअल-गियरबॉक्स की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक होंगी। आइए जानते हैं मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग सिट्रोन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक के फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से।
दिसंबर में सिर्फ 650 यूनिट ही बिकी कार
फिलहाल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की कमी के कारण C3 एयरक्रॉस के ग्राहक बहुत कम हो गए हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जुड़ने से सिट्रोन को उन ग्राहकों के लिए एसयूवी बेचने में मदद मिलेगी जो ऑटो ट्रांसमिशन वाली गाड़ी की तलाश में हैं। बता दें कि दिसंबर में सिट्रोन सिर्फ 650 यूनिट ही बेच पाई थी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS टेक्नोलॉजी के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, मैनुअल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, हैलोजन हैडलाइट्स, LED DRLs और 17–इंच डायमंड कट एलॉय व्हील शामिल है।
इतनी है कार की कीमत
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक भी मैनुअल वेरिएंट वाले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगी। सूत्र बताते हैं कि टॉप-2 वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की उम्मीद है। यह देखना बाकी है कि भारत आने वाले ऑटोमैटिक C3 एयरक्रॉस में पावर या टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव होता है या नहीं। एक बार लॉन्च होने के बाद, कार फेसलिफ्टेड क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा जैसी मिड-साइज एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। बता दें कि सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 9.99 लाख रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।