इस माइलेज कार से फैमिली लेकर पहुंचिए दिल्ली से अयोध्या, 670km की दूरी लेकिन खर्च वंदे भारत की 1 टिकट से भी कम
अगर आप दिल्ली से अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको एक जुगाड़ बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी कार से बहुत सस्ते में अयोध्या पहुंच जाएंगे।

आज पूरी दुनिया में भव्य श्रीराम मंदिर की चर्चा हो रही है। 22 जनवरी 2023 को मंदिर उद्घाटन के बाद आम लोगों के लिए राम मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर कोई अयोध्या जाकर भव्य राम मंदिर को अपनी आंखों से देखना चाहता है। इसके लिए दिल्ली और मुंबई में रहने वाले हजारों लोगों ने पहले से ही अपनी टिकट बुक करा ली है। फ्लाइट, ट्रेन और बस की टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो चुकी हैं। लेकिन, अगर आप रामनगरी जाना चाहते हैं, तो टिकट न मिलने की चिंता बिल्कुल मत करिए, जी हां क्योंकि आज हम यहां पर आपको इसका एक बेहतरीन जुगाड़ बताने वाले हैं, जिससे दिल्ली में रहने वाले लोग अपनी पूरी फैमिली के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के सिंगल टिकट प्राइस से भी कम में अयोध्या पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें- अचानक सस्ती हुईं इस कंपनी की बाइक्स, कीमत में लगभग 50 हजार की कटौती; यहां जानिए लेटेस्ट कीमत
आपके पास मारुति की फैमिली कार वैगनआर है और आप दिल्ली से अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन खर्च के बारे में सोचकर हिचकिचा रहे हैं, तो सारी चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि आज हम यहां आपको दिल्ली कर्तव्य पथ से राम मंदिर तक पहुंचने के फ्यूल खर्च और दूरी के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए इसे नीचे दिए ग्राफ के माध्यम से समझते हैं।

दूरी कितनी है?
अगर आप अपनी मारुति वैगनआर से सफर शुरू करते हैं, तो दिल्ली कर्तव्य पथ से आपको आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए लगभग 670 किमी. की दूरी तय कर राम मंदिर पहुंचना होगा। इतनी दूरी तय करने के लिए आपको कम से कम 10 से 12 घंटे का टाइम लगेगा।

मारुति वैगनआर का माइलेज
मारुति वैगनआर सीएनजी वैरिएंट के लिए कंपनी 34 KM/KG का माइलेज क्लेम करती है। वहीं, अगर आपके पास पेट्रोल वैरिएंट है या आप कार को सिर्फ पेट्रोल मोड पर चलाना चाहते हैं, तो आप बड़े आराम से 23KMPL का माइलेज इस कार से निकाल सकते हैं, क्योंकि कंपनी भी इतना ही क्लेम करती है। हालांकि, आपकी ड्राइविंग स्टाइल और गाड़ी की कंडीशन के हिसाब से माइलेज ज्यादा या कम भी हो सकता है।

CNG की कीमत
जैसा कि ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि दिल्ली में सीएनजी (₹76.59/KG) काफी सस्ती है। वहीं, उत्तर प्रदेश में सीएनजी (लगभग ₹95/KG) काफी महंगी है। इसका मतलब है कि जो लोग दिल्ली से निकल रहे हैं, वो अपने सीएनजी टैंक को दिल्ली में ही फुल करा लें।

पेट्रोल की कीमतें
अगर आप अपनी कार पेट्रोल मोड पर चलाते हैं, तो दिल्ली और यूपी के पेट्रोल कीमतों में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। दिल्ली और यूपी में पेट्रोल की कीमतें ₹96/L से लेकर ₹98/L तक हैं। इसका मतलब है कि आप फ्यूल कहीं भी भरवाइए, इसमें ज्यादा अंतर नहीं आने वाला है। आइए अब इसके खर्च पर एक नजर डालते हैं।
फ्यूल और टोल टैक्स का खर्च
दिल्ली से अयोध्या की दूरी 670KM है। अगर आप मारुति वैगनआर जैसा माइलेज (23kmpl) देने वाली पेट्रोल कार से सफर कर रहे हैं, जिसका माइलेज मोटे तौर पर 23KMPL का है, तो 670KM की दूरी तय करने में आपको लगभग 30 लीटर पेट्रोल गाड़ी में भरवाना पड़ेगा, जिसका खर्च 97 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 2910 रुपये होता है। इतना ही खर्च आपको अयोध्या से दिल्ली जाने के लिए भी करना होगा। इसका मतलब है कि आप वंदे भारत ट्रेन के एक टिकट के दाम से भी कम में 5 लोगों की अपनी फैमिली लेकर अयोध्या पहुंच जाएंगे। जी हां, क्योंकि आनंद विहार से अयोध्या तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में EC (Executive ChariCar) क्लास के एक टिकट की कीमत 2965 रुपये है। वहीं, अगर आप अपनी कार में सिर्फ सीएनजी भरवाकर सफर करते हैं, तो यह खर्च और भी कम हो जाएगा। हालांकि, इस सफर के दौरान आपको कुछ टोल टैक्स भी देना होगा, जो करीब 1200 रुपये का होगा।
मारुति वैगनआर की कीमत
मारुति वैगनआर बेस मॉडल की कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 8.50 लाख तक जाती है। यह सभी कीमत एक्स-शोरूम की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।