इस कार को देखने के बाद ठंड आपसे कोसों दूर भाग जाएगी! चारों तरफ से मोटी रजाई बाहर निकल रही
ऑटो एक्सपो 2023 में हॉल नंबर 11 में आपको कई शानदार कार देखने को मिलेंगी। इनमें से ज्यादातर कारें सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए हैं। इन कारों की एग्जीबिशन कार्टिस्ट द्वारा किया गया है।
ऑटो एक्सपो 2023 में हॉल नंबर 11 में आपको कई शानदार कार देखने को मिलेंगी। इनमें से ज्यादातर कारें सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए हैं। यानी इन्हें चलाया नहीं जा सकता, लेकिन इनका डिजाइन आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकता है। इन कारों की एग्जीबिशन कार्टिस्ट द्वारा किया गया है। इस एग्जीबिशन को 3500 वर्ग फीट में लगाया गया है। यहां पर एक ऐसी एम्बेसडर कार खड़ी है जिसके अंदर गुलाबी रजाई बाहर निकल रही है। यकीन मानिए इस देखने के बाद आपको ठंड का अहसास नहीं होगा।
इस कार का सिर्फ एक स्ट्रक्चर है। इसमें किसी तरह का इंजन, सीट या दूसरी चीजें नहीं हैं। हालांकि, कार में टायर्स दिए हैं। इसमें पिंक कलर की रजाइ लगाई गई है, जो इसके बाहर भी निकली है। एक्सपो के दौरान कार्टिस्ट की आने वाली किताब 'द आर्ट ऑफ रीस्टोरेशन' का कवर भी लॉन्च किया जाएगा। कार्टिस्ट के फाउंडर हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि इस वर्ष कार्टिस्ट की ओर से प्रदर्शित किए जा रहे ऑटोमोबाइल आर्टवर्क मुख्य रूप से हमारी धरोहर और पृथ्वी को बचाने के लिए सस्टेनेबल सॉल्यूशंस पर केंद्रित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।