अकेले हुंडई, टाटा, महिंद्रा पर भारी पड़ी ये कंपनी, सबको पीछे छोड़ अपने नाम किया नंबर-1 का ताज! इसे पछाड़ पाना मुश्किल!
मारुति सुजुकी अकेले हुंडई, टाटा, महिंद्रा, किआ, टोयोटा पर भारी पड़ रही है। बिक्री के मामले में इसने जून 2023 में सबको पीछे छोड़ नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है। इसे पछाड़ पाना काफी मुश्किल सा है।
जून 2023 में घरेलू बाजार में कुल 3.27 लाख पैसेंजर कारों की बिक्री हुई। मारुति सुजुकी पिछले महीने कुल 1,33,027 यूनिट्स के साथ वॉल्यूम चार्ट में टॉप पर रही, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 1,22,685 यूनिट्स की तुलना में 8.4 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि हुई। हुंडई 50,001 यूनिट बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। बारह महीने पहले की समान अवधि की तुलना में दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख हुंडई ने साल-दर-साल 2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- KIA ने नई सेल्टोस को लॉन्च किया, ADAS के साथ 32 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे; 14 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग
तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स
इस लिस्ट में टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही। जून 2022 में 45,200 यूनिट्स के मुकाबले कंपनी ने जून 2023 में 47,240 यूनिट्स की बिक्री के साथ 4.5 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज की। इस बिक्री वृद्धि के साथ कंपनी तीसरे स्थान पर रही।
चौथे नंबर पर रही महिंद्रा
जून 2023 में महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कार निर्माता कंपनी थी। कंपनी ने 22.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ बारह महीने पहले की इसी अवधि के दौरान 26,575 यूनिट्स की तुलना में 32,585 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।
किआ का पांचवा स्थान
किआ इंडिया कुल 19,391 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही। कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 19.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, अब फेसलिफ़्टेड सेल्टोस को लॉन्च कर दिया गया है, जो कंपनी की बिक्री को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
टोयोटा 6वें नंबर पर
टोयोटा ने पिछले महीने 18,237 यूनिट्स की घरेलू टैली पोस्ट की, जो जून 2022 की 16,512 यूनिट्स की तुलना में 10.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि थी।
सातवें और आठवें स्थान पर रहीं ये कंपनियां
रेनॉल्ट ने जून 2022 में 9,317 यूनिट्स की बिक्री की थी, लेकिन इसकी बिक्री जून 2023 में घट गई।एक साल पहले के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने मात्र 5,450 यूनिट्स की बिक्री की। इसके साथ रेनॉल्ट सातवें स्थान पर रही, जिसमें सालाना आधार पर 41.5 प्रतिशत की गिरावट हुई। वहीं, एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल इसी समय अवधि के दौरान 4,503 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 5,125 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवां स्थान हासिल किया। इससे सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
9th और 10th नंबर रही ये कंपनी
होंडा ने 7,834 यूनिट्स की तुलना में 35.2 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ घरेलू कुल 5,080 यूनिट्स की बिक्री के साथ 9वां स्थान हासिल किया। वहीं, VW ने पिछले साल इसी समय अवधि के दौरान 3,315 यूनिट्स के मुकाबले 2.4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 3,394 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।