देश की पहली E-SUV के हो जाएंगे फैन, 450km से ज्यादा की रेंज, कमाल का पिकअप, सबसे अलग है लग्जरी इंटीरियर
इस ई-एसयूवी को भारतीय ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। कंपनी ने हमें इस ई-एसयूवी को ड्राइव करने का मौका दिया। हमनें BYD की इस ई-एसयूवी को हाइवे के साथ शहर के ट्रैफिक में भी खूब चलाया।
फुल साइज SUV के शौकीन हैं, लेकिन ट्रेंड को देखते हुए EV के बारे में भी सोच रहे हैं, तो BYD Atto 3 आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। BYD (Build Your Dreams) की Atto 3 भारत की पहली E-SUV है। इस ई-एसयूवी को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। कंपनी ने हमें इस ई-एसयूवी को ड्राइव करने का मौका दिया। हमनें इसे हाइवे के साथ शहर के ट्रैफिक में भी खूब चलाया। अब हम आपके लिए इसका ड्राइव एक्सपीरियंस लेकर आए हैं, ताकि इस ई-एसयूवी के बारे में आपको और बेहतर जानकारी मिल सके। तो आइए जानते हैं BYD Atto 3 में कितना है दम।
गजब का रोड प्रेजेंस
BYD Atto 3 का रोड प्रेजेंस कमाल का है। एक नजर में आप इसके फैन हो जाएंगे। यह स्पोर्टी एसयूवी और क्रॉसओवर का मिक्सचर लगती है। एसयूवी के फ्रंट ग्रिल पर आपको BYD का लोगो देखने को मिलेगा। इसके एलईडी हेडलैंप्स भी काफी स्लीक हैं और रात में इनका थ्रो भी जबर्दस्त है। यह नाइट ड्राइव को बड़ी आसानी से कंफर्टेबल बना देते हैं। इन प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट में ही DRL दिए गए हैं, जो इंडिकेटर का भी काम करते हैं। एसयूवी के बंपर पर नीचे की तरफ दी गई जगह में फॉग लैंप मिल जाता, तो इसका लुक और शानदार हो जाता।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यह दिखने में काफी लंबी है। इसका वीलबेस 2720mm और लेंथ 4455mm है। इसमें आपको 18 इंच के अलॉयज के साथ इंडिपेंडेंट सस्पेंशन मिलेंगे, जो 215 सेक्शन और 55 प्रोफाइल टायर्स के साथ आते हैं। इसके टायर्स को खासतौर से ई-एसयूवी के लिए तैयार किया गया है। यह इसकी ड्राइव को रोड नॉइज कट करके काफी साइलेंट बनाने का काम करते हैं। सस्पेंशन की क्वॉलिटी भी जबर्दस्त है और यह रोड के गड्ढों और ब्रेकर्स को आसानी से अबजॉर्ब कर लेते हैं।
इस ई-एसयूवी का रियर लुक भी काफी प्रीमियम है, जो इसे गाड़ियों की भीड़ में अलग बनाता है। यहां कंपनी कनेक्टिंग टेल लैंप ऑफर कर रही है, जो फुली इल्यूमिनेटेड हैं। इसके अलावा यहां बूट डोर पर आपको Build Your Dreams की बैजिंग मिलेगी। इसका बुट स्पेस 440 लीटर का है। क्लियर रियर व्यू के लिए यहां बैक वाइपर भी दिए गए हैं। रियर बंपर पर आपको रिफ्लेक्टर भी देखने को मिलेगा। इसका स्पोर्टी स्पॉइलर और C पिलर पर दिया गया फिश स्केल जैसा इफेक्ट काफी आकर्षक लगता है।
बैटरी और रेंज दमदार
कंपनी की यह ई-एसयूवी BYD के ई-प्लैटफॉर्म 3.0 पर बनी है। इस प्लैटफॉर्म में 8-इन-1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मौजूद हैं, जिनमें ड्राइव मोटर, इन्वर्टर, ट्रांसमिशन, ऑनबोर्ड चार्जर, पावर डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट और वीइकल कंट्रोल यूनिट के साथ बैटरी मैजेजमेंट सिस्टम शामिल है। इसमें पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क ऑफर करता है। ई-एसयूवी का कर्ब वेट 1750 किलो का है। इतने भारी वेट के बावजूद BYD Atto 3 केवल 7.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।
इसमें 60.48kWh का बैटरी पैक लगा है। ARAI टेस्ट में यह 521 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। हालांकि, रियल वर्ल्ड में यह रेंज आराम मे 450 से 480 किलोमीटर तक की है। ई-एसयूवी की बैटरी को 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज होने में 50 मिनट लगते हैं और यग करीब डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें दिया गया ओएस 97.5 पर्सेंट की इफिशिएंसी देता है, जो 800 वोल्ट के सिस्टम को शानदार पावर बूस्ट का ऑप्शन ऑफर करता है। साथ ही इस ई-एसयूवी में दिए गए ब्लेड सेल्स को हनीकॉम्ब स्ट्रक्चर में इंस्टॉल किया गया है, ताकि बैटरी की कपैसिटी ऑप्टिमम हो। यह इस ई-एसयूवी के चेसिस की बनावट को भी सपोर्ट करती है।
यूनीक इंटीरियर और शानदार सेफ्टी
BYD Atto 3 का इंटीरियर बेहद यूनीक है। आपको पहले किसी और कार या एसयूवी में ऐसा इंटीरियर देखने को नहीं मिला होगा। कंपनी ने इसके इंटीरियर को काफी फंकी लुक दिया है। स्टीयरिंग वील से शुरू करें तो यह BYD लोगो और सारे कंट्रोल के साथ आता है। इसी में आपको ADAS का भी ऑप्शन मिलेगा। इसका ADAS ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और फ्रंट-रियर कोलिजन वॉर्निंग के साथ आता है।
साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल से ही आप डैशबोर्ड पर दी गई 12.8 इंच स्क्रीन को भी रोटेट कर सकते हैं। थ्री स्पोक इस स्टीयरिंग वील का बेस भी फ्लैट है। कंपनी ने ड्राइवर की सहूलियल के लिए स्टीयरिंग से अटैच एक छोटा डिस्प्ले भी दिया है, जो ड्राइविंग और गाड़ी से जुड़ी जरूरी जानकारी डिस्प्ले करता है।
डैशबोर्ड का सॉफ्ट टच मटीरियल टॉप क्वॉलिटी है। यहां आपको वेव फॉर्म रनिंग डिजाइन डैशबोर्ड को मस्कुलर लुक देता है। ई-एसयूवी के एसी वेंट्स का डिजाइन भी एकदम अलग तरह है। सेंटर एसी वेंट का डिजाइन जिम में यूज किए जाने वाले डंबल्स से इंस्पायर्ड है। इस एसी वेंट्स के साथ ही आपको वायरलेस चार्जिंग डॉक भी मिल जाएगा। इसके पीछे ऑटोमैटिक गियर लीवर है। यह प्लेन के कॉकपिट जैसा फील कराता है। इसके अलावा यहां आपको कई सारे कंट्रोल ऊी देखने को मिलेंगे। गाड़ी का स्टार्ट और स्टॉप बटन भी यहीं है और यह क्रिस्टल लुक के साथ आता है।
ऐटो 3 के फ्रंट सीट काफी कंफर्टेबल है। इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टमेंट भी मिलेगी। इसके डोर का डिजाइन भी बेहद यूनीक है। यहां आपको गिटार से इंस्पायर्ड डोर ट्रिम्स दिखेंगे। डोर ओपन करने वाला लीवर भी नए डिजाइन का है। इंडियन्स की पसंद को देखते हुए कंपनी इसमें बड़ा सनरूफ भूी ऑफर कर रही है।
रियर सीट की बात करें, तो यह भी काफी स्पेशियस और कंफर्टेबल है। यहां आपको शानदार लेग रूम मिलेगा, जिससे लंबी यात्रा में थकान नहीं होती। अंदर बैठे लोगों की सेफ्टी का भी कंपनी ने खूब ख्याल रखा है। इसके लिए इसमें 7 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा ऐटो 3 में 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ESC जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
खरीदें या नहीं?
BYD Atto 3 की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। अगर आप एसयूवी पसंद करते हैं और ईवी का भी मजा चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसकी रेंज भी कमाल की है। परफॉर्मेंस के मामले में इसका कोई जवाब नहीं। कुल मिलाकर कहा जाए तो अगर BYD Atto 3 आपके बजट में फिट बैठती है, तो आप इसे बिल्कुल खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।