bumper discounts on these 5 suv Mahindra Alturas G4 Scorpio Hyundai Kona Volkswagen Taigun nissan kicks इन SUVs पर 3 लाख तक डिस्काउंट ऑफर! बड़ी गाड़ी की चाह रखने वालों के पास अच्छा मौका, चेक करें डिटेल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़bumper discounts on these 5 suv Mahindra Alturas G4 Scorpio Hyundai Kona Volkswagen Taigun nissan kicks

इन SUVs पर 3 लाख तक डिस्काउंट ऑफर! बड़ी गाड़ी की चाह रखने वालों के पास अच्छा मौका, चेक करें डिटेल

एसयूवी सेगमेंट की कई गाड़ियों पर इस समय दिवाली ऑफर चल रहा है। एसयूवी लवर्स को इस त्योहारी सीजन में कुछ प्रमुख एसयूवी पर भारी छूट मिल रही है। तो आइए उन टॉप पांच एसयूवी पर एक नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Oct 2022 05:50 PM
share Share
Follow Us on
इन SUVs पर 3 लाख तक डिस्काउंट ऑफर! बड़ी गाड़ी की चाह रखने वालों के पास अच्छा मौका, चेक करें डिटेल

अगर आप कोई बड़ी गाड़ी खरीदने वाले हैं, तो यह महीना आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। जी हां, क्योंकि एसयूवी सेगमेंट की कई गाड़ियों पर इस समय दिवाली ऑफर चल रहा है। एसयूवी लवर्स को इस त्योहारी सीजन में कुछ प्रमुख एसयूवी पर भारी छूट मिल रही है, तो आइए उन टॉप पांच एसयूवी पर एक नजर डालते हैं।

महिंद्रा की इस बड़ी एसयूवी पर बंपर छूट

महिंद्रा की सबसे बड़ी एसयूवी ALTURAS G4 इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है। इसकी वजह है कि यह गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को कुल 3 लाख तक का प्रॉफिट होगा। ALTURAS G4 पर यह ऑफर दिवाली से पहले मिलेगा। एसयूवी पर मिलने वाली अधिकतम छूट के साथ उपलब्ध है।

स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल पर 2 लाख की छूट

इस लिस्ट में स्कॉर्पियो का पुराना मॉडल स्कॉर्पियो क्लासिक दूसरे नंबर पर है। इस गाड़ी पर 2 लाख से अधिक की छूट मिल रही है। यही वजह है कि सूची में इसे दूसरे स्थान पर रखा गया है। इसमें 1.75 लाख का कैश डिस्काउंट, 20,000 का फ्री एक्सेसरीज, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

इलेक्ट्रिक कार कोना एसयूवी पर कैश डिस्काउंट 

तीसरे नंबर पर इलेक्ट्रिक कार KONA SUV Hyundai है। भारत में हुंडई की इकलौती इलेक्ट्रिक कार कोना एसयूवी पर भारी छूट जारी है। कोरियाई कार निर्माता इलेक्ट्रिक वाहन पर एक लाख का फ्लैट कैश डिस्काउंट दे रही है, जो भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे अधिक है।

फॉक्सवैगन ताइगुन पर छूट

चौथे नंबर पर फॉक्सवैगन की एसयूवी ताइगुन है। फॉक्सवैगन की प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी ताइगुन खरीदने वाले ग्राहकों को भी बंपर छूट मिल रही है। दिवाली से पहले ताइगुन पर 80,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है।

निसान एसयूवी किक्स पर छूट

निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स इस सीजन में 60,000 से ज्यादा की बचत के साथ लिस्ट में आखिरी एसयूवी है। इसमें 30,000 का एक्सचेंज बोनस, 21,000 रुपये तक की नकद छूट और 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट छूट शामिल है। यह गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को 7 प्रतिशत से कम की आकर्षक ब्याज दर पर गाड़ी फाइनेंस हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।