BSF creates three world records riding on Royal Enfield 350cc motorcycles know all details here रॉयल एनफील्ड की बाइक और बन गए 3 विश्व रिकॉर्ड, जानने के बाद BSF टीम को आप भी करेंगे सलाम! , Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़BSF creates three world records riding on Royal Enfield 350cc motorcycles know all details here

रॉयल एनफील्ड की बाइक और बन गए 3 विश्व रिकॉर्ड, जानने के बाद BSF टीम को आप भी करेंगे सलाम!

BSF की मोटरसाइकिल स्टंट टीम ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की सवारी करते हुए 3 रिकॉर्ड बनाए हैं। जांबाज टीम ने बाइक से स्टंट करते हुए ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Dec 2022 11:27 AM
share Share
Follow Us on
रॉयल एनफील्ड की बाइक और बन गए 3 विश्व रिकॉर्ड, जानने के बाद BSF टीम को आप भी करेंगे सलाम!

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की मोटरसाइकिल स्टंट टीम ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की सवारी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए हैं। जहां जांबाज टीम ने 12 फीट 9 इंच की सीढ़ी के ऊपर दो लोगों की सबसे लंबी सवारी का रिकॉर्ड हासिल किया। वहीं, एक महिला इंस्पेक्टर ने 175 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करते हुए 6 घंटे से अधिक समय तक खड़े रहकर बाइक की सवारी की, जो रिकॉर्ड किए गए इतिहास में अब तक की सबसे लंबी सवारी है। बीएसएफ के दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें दो बाइकर्स ने बिना ब्रेक के दो घंटे से अधिक समय तक 80 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। ये सभी उपलब्धियां लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गई हैं।

पहला रिकॉर्ड

पहला रिकॉर्ड बीएसएफ की जांबाज डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह और कैप्टन सुधाकर ने बनाया था। उन्होंने रॉयल एनफील्ड 350cc मोटरसाइकिल के टॉप पर लगे 12.9 फीट की सीढ़ी के टॉप पर दो व्यक्तियों की सबसे लंबी सवारी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 16 दिसंबर को 25 बटालियन बीएसएफ कैंपस, छावला, नई दिल्ली में बीएसएफ के विजय दिवस समारोह के दौरान 174.1 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 5 घंटे 26 मिनट की दूरी तय की।

दूसरा रिकॉर्ड

दूसरा रिकॉर्ड एक बाइकर ने बनाया, जो रॉयल एनफील्ड बाइक पर लेटकर सवार हुआ। इस रिकॉर्ड को बीएसएफ जांबाज डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम के सदस्य इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया ने बनाया। उन्होंने पिछले रिकॉर्ड के समान उसी दिन 70.2 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 2 घंटे 6 मिनट के लिए बिना ब्रेक के एक रॉयल एनफील्ड की सीट पर लेटने की स्थिति में सबसे लंबे समय तक सवारी करने का रिकॉर्ड बनाया।

तीसरा रिकॉर्ड

तीसरा रिकॉर्ड बीएसएफ की सीमा भवानी ऑल महिला मोटरसाइकिल टीम की कप्तान इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही ने बनाया। उन्होंने रॉयल एनफील्ड 350cc मोटरसाइकिल के साइड ब्रैकेट पर सबसे लंबे समय तक खड़े रहने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 6 घंटे 3 मिनट तक इसी पोजीशन में 178.6 किलोमीटर की दूरी तय की।

आपको बता दें कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में बीएसएफ की बाइक स्टंट टीम नियमित रूप से शामिल होती है। इस जांबाज टीम का गठन 1990 में किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।