brands like maruti to toyota will launch five new compact suvs in india in the next few months थोड़ा कर लीजिए इंतजार! आने वाली है टोयटा से मारुति की ये 5 नई SUV, लॉन्च होती ही खरीदने मचेगी लूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़brands like maruti to toyota will launch five new compact suvs in india in the next few months

थोड़ा कर लीजिए इंतजार! आने वाली है टोयटा से मारुति की ये 5 नई SUV, लॉन्च होती ही खरीदने मचेगी लूट

अगले कुछ महीनो में भारत में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर टोयोटा और टाटा जैसी दिग्गज ऑटो सेक्टर की कंपनियां 5 नई कॉन्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on
थोड़ा कर लीजिए इंतजार! आने वाली है टोयटा से मारुति की ये 5 नई SUV, लॉन्च होती ही खरीदने मचेगी लूट

अगर आप निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। साल 2024 में कई कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च करने वाली हैं। इसकी शुरुआत जनवरी के महीने से ही हो गई है। जनवरी महीने में किया इंडिया की पॉपुलर किया सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) और हुंडई की क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) लॉन्च हो चुकी है। अब मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और सिट्रोएन जैसे ब्रांड अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स के बारे में विस्तार से। 

Mahindra XUV300 Facelift
महिंद्रा की इस कार को फरवरी से मार्च के बीच इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। XUV300 फेसलिफ्ट को बड़े पैनोरमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखा जा सकता है। फिलहाल यह कार 7-इंच टचस्क्रीन से लैस है। XUV300 में एक नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन भी मिलेगी। इसमें सेंट्रल कंसोल को भी अपडेट किया गया है। बता दें कि XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Toyota Urban Cruiser Taisor
जापानी कार कंपनी टोयोटा अगले कुछ महीनों में अपनी मोस्ट-अवेटेड अर्बन क्रूजर टैसर (Urban Cruiser Taisor) को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी भारतीय सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में जोरदार वापसी की तैयारी कर रही है। इस कार को साल 2024 की पहली तिमाही के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है। बता दें कि अपकमिंग टैसर पॉपुलर मारुति फ्रोंक्स पर बेस्ड होगी जो एक स्टाइलिश क्रॉसओवर है। 

Citroen C3 AT
सिट्रोएन इंडिया आने वाले हफ्तों में C3 Aircross मिडसाइज SUV का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। C3 AT भी पाइपलाइन में है और इसके जल्द ही शोरूम तक पहुंचने की संभावना है।

Tata Altroz Facelift
कहा जाता है कि टाटा अल्ट्रोज के लिए मिडलाइफ अपडेट पर अंदर और बाहर कॉस्मेटिक अपडेट के साथ काम चल रहा है। इस लाइनअप में नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। उम्मीद है कि टाटा अल्ट्रोज के फेसलिफ्टेड मॉडल को इस साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

New Maruti Suzuki Swift
भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट-सेलिंग कार स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। पुराने मॉडल की तुलना में इसकी डिजाइन मॉडर्न रहने वाली है। यह MT और AT ऑप्शन के साथ एक नए 1.2L Z सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।