Hindi Newsऑटो न्यूज़bihar cm nitish kumar reached assembly in this new electric car of hyundai

अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश कुमार, सिंगल चार्ज पर चलती है 600 km; जानिए कितनी है कीमत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए अपने लिए हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) खरीदी है। उनके ड्राइवर ने बताया कि अब मुख्यमंत्री इसी कर से चलेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Feb 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

बीते कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अब भारत के वीवीआईपी (VVIP) क्लास में भी इलेक्ट्रिक से चलने वाली कारों को पसंद किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी जुड़ गया है। नीतीश कुमार ने हाल में ही अपने लिए हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) खरीदी है जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक पर चलती है। बता दें कि हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस बात का खुलासा नीतीश कुमार के ड्राइवर ने खुद न्यूज 18 बिहार से बातचीत के दौरान किया जब वे विधानसभा पहुंचे। आइए जानते हैं नीतीश कुमार के ड्राइवर ने क्या कहा और क्या हैं इस कार के फीचर्स।

नीतीश कुमार इस कार को करते हैं पसंद
बता दें कि पहले भी नीतीश कुमार हुंडई की कार का ही इस्तेमाल करते थे। हालंकि, अब उन्होंने बिहार में इलेक्ट्रिक से चलने वाली कारों को बढ़ावा देने के लिए इस नए मॉडल को खरीदा है। नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले इस गाड़ी में बैठकर भी इसके कंफर्ट को देखा था। जब संवाददाता ने नीतीश कुमार के ड्राइवर से पूछा कि क्या वे इसमें कंफर्टेबल महसूस करते हैं तो उन्होंने कहा, “यह फुल कंफर्टेबल है और सीएम को पसंद भी है।” साथ ही नीतीश कुमार के ड्राइवर ने यह भी बताया कि यह कार फुली ऑटोमेटिक है और इसके छत का दरवाजा भी खुल जाता है।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
अगर आयोनिक 5 के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 72.6 किलोवाट की बैटरी लगी हुई है जो सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर तक की रेंज हासिल करती है। बता दें कि कार का इलेक्ट्रिक मोटर 214.56bhp तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। अगर कार को 350 किलोवाट डीसी चार्जर की मदद से चार्ज किया जाए तो यह महज 18 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो सकता है।

इतनी है कार की कीमत
बता दें कि हुंडई की आयोनिक 5 एक 5–सीटर इलेक्ट्रिक कार है। सेफ्टी के लिहाज से भी इस इलेक्ट्रिक कार में ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि मार्केट में कीमत 45.9 लाख रुपये है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें