Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Trademarks New Names Zinger Bomber Elixir Aura

बजाज इन 5 टू-व्हीलर्स के साथ कंपनी का पोर्टफोलियो बढ़ाएगी, स्प्लेंडर और शाइन के ग्राहकों को अपना बनाने पर नजर!

बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने पर काम कर रही है। वो आने वाले दिनों में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान कर रही है। कंपनी ने कई टू-व्हीलर्स का ट्रेडमार्क कराया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 08:01 AM
share Share

बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने पर काम कर रही है। इसके लिए वो आने वाले दिनों में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान कर रही है। कंपनी ने हाल ही में कई टू-व्हीलर्स का ट्रेडमार्क कराया है। इसमें जिंजर (Zinger), बॉम्बर (Bomber), इलिक्सर (Elixir), ऑरा (Aura), डार्कस्टार (Darkstar) समेत दूसरे मॉडल शामिल हैं। माना जा रहा है कि नई बाइक्स की एक रेंज और नए वैरिएंट या बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वर्जन का बड़ा अपडेट हो सकता है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज नए प्रोडक्ट लाने की प्लानिंग को साफ कर चुके हैं।

125cc से 200cc रेंज में लॉन्च होंगी
नए ट्रेडमार्क में कंपनी के टू-व्हीलर्स के नामों को सुनकर इस बात काअंदाजा लगाया जा रहा है कि बजाज ऑटो अलग-अलग बॉडी स्टाइल जैसे बॉबर, क्रूजर बाइक और एडवेंचर बाइक्स पेश कर सकती है। इसमें 125cc से 200cc रेंज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का टारगेट सेट करके चल रही है। अभी इस सेगमेंट कंपनी के लिए पल्सर और प्लेटिना बढ़िया कारोबार कर रही हैं। यही वजह है कि कंपनी हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन जैसी टॉप सेलिंग बाइक को टक्कर देने के लिए इन नए मॉडल पर काम कर रही है।

CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल भी लाएगी
बजाज ऑटो देश की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के MD बजाज ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि CNG मोटरबाइक्स खरीदने और ईंधन दोनों लिहाज से सस्ती होंगी। ये उन बायर्स को अट्रैक्ट कर सकती हैं जो हाई पेट्रोल प्राइस अफोर्ड नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि CNG बाइक्स में मैन्युफैक्चर्स के लिए सेफ्टी, रेंज, चार्जिंग और बैटरी लाइफ से जुड़ी कोई चिंता नहीं होगी। ऐसी बाइक कंज्यूमर्स के लिए भी बहुत अच्छी होंगी। इससे फ्यूल कॉस्ट 50% तक कम हो सकती है।

100cc में आएगी CNG मोटरसाइकिल
खबरों की मानें तो इस CNG मोटरसाइकिल को 100cc इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। राजीव ने बताया कि उन्हें आने वाले त्योहारी सीजन में एंट्री-लेवल इंटरनल कम्बशन इंजन बाइक (100cc) की बिक्री में तेजी की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि खरीदार इलेक्ट्रिक ऑप्शन्स की ओर बढ़ रहे हैं। पिरामिड के निचले स्तर के खरीदार जो कोविड, नौकरी छूटने और पेट्रोल की बढ़ती कीमत से प्रभावित हुए थे, वे वापस नहीं आ रहे हैं। बजाज ऑटो के पास एंट्री सेगमेंट में 100cc और 125cc के बीच 7 मोटरसाइकिल मॉडल हैं। कंपनी 100cc सेगमेंट में दो मॉडल प्लेटिना और बजाज CT 100 पेश करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख