1 लाख से ज्यादा लोगों ने खड़े-खड़े इस मोटरसाइकिल को खरीद लिया, दूसरे मॉडल की तरफ देखा भी नहीं!
बजाज ऑटो ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए एक बार फिर पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। पिछले महीने इसकी 107,208 यूनिट बिकीं।
बजाज ऑटो ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए एक बार फिर पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। पिछले महीने इसकी 107,208 यूनिट बिकीं। ये आंकड़ा जून 2022 में 83,723 यूनिट का था। यानी इसकी 23,485 यूनिट ज्यादा बिकीं। इसे YoY बेसिस पर 28% की ग्रोथ मिली। वहीं, कंपनी के कुल मार्केट शेयर का 66.83% इसके पास रहा। इसकी डिमांड के सामने कंपनी के दूसरे मॉडल जैसे प्लेटिना, चेतक, CT, एवेंजर और डोमिनार भी पीछे छूट गईं। चलिए सबसे पहले आपको बजाज टू-व्हीलर के सेल्स डेटा दिखाते हैं।
25 चेंजेस के साथ आई नई पल्सर
बजाज ने अप्रैल में अपनी न्यू 2023 पल्सर 125 E20 को लॉन्च कर दिया है। नए इंजन वाली इस मोटरसाइकिल को कई अपडेट्स दिए गए हैं। ये पेट्रोल के साथ E20 फ्यूल से भी चलेगी। वहीं, इसमें नए कलर्स और नए एलॉय समेत 25 अपेडट दिए गए हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने इन तमाम अपडेट के बाद भी इसकी कीमत में बड़ा चेंजेस नहीं किया है। ये इन चेंजेस के साथ सेगमेंट में तो सबसे सस्ती मोटसाइकिल है। वहीं, 110cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल से भी इसकी कीमत कम है।
ये भी पढ़ें- ना पेट्रोल डालने की जरूरत होगी, ना बैटरी चार्ज करने की टेंशन; बजाज ला रही नई टेक्नोलॉजी वाला ऐसा स्कूटर
2023 बजाज पल्सर 125 E20 में कंपनी ने नया कलर ऑप्शन दिया है। साथ ही, इस पर नए ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे। खास बात ये है कि ग्रे कलर के साथ यलो कलर के ग्राफिक दिए गए हैं, जो मोटरसाइकिल की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। इसमें पीछे की तरफ 125 की ब्रांडिंग मिल जाती है। फ्यूल टैंक पर भी पल्सर का लोग बदल दिया गया है। ये 3D टैक्स्ट के साथ यलो कलर थीम में मिलेगा। पेट्रोल टैंक की लिड को भी सिल्वर कलर से बदल कर ब्लैक कर दिया गया है।
इस मोटरसाइकिल में सबसे बड़ा अंदर एलॉय व्हील के तौर पर किया गया है। ये पुराने मॉडल की तुलना में एकदम नए हैं। खास बात ये है कि एलॉय पूरी तरह से खुल-खुले हैं। यानी इसके अंदर सिर्फ 3 सपोर्ट दी गई हैं। ये सपोर्ट भी इतना पतली हैं कि व्हील पूरी खाली नजर आता है। फ्रंट व्हील में मिलने वाली डिस्क प्लेट को भी बदल दिया गया है। पहले इसमें ये प्लेट नहीं मिलती थी।
अब इस मोटरसाइकिल में बजाज 150 वाला मीटर मिलेगा। यानी अब आपको ये बाइक ज्यादा लग्जरी फील देगी। इस मीटर में IFE, ओडोमीटर, AFE, सर्विसिंग, लो बैटरी जैसी तमाम जानकारी इस डिजिटल मीटर मिलेगी। इसका पेट्रोल टैंक भी बदल दिया गया है। अब इस टैंक में पेट्रोल टी नहीं मिलेगी। क्योंकि अब इस बाइक में फ्यूल पंप मिलने वाला है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी मिलेगा। साथ ही, बाइक की वायरिंग भी बदल दी गई है।
ये भी पढ़ें- भारतीयों ने जिस कार की सेल्स 0 कराई, वो अब नए अवतार में आ रही; नया डिजाइन ग्राहकों की सोच बदल देगा!
2023 बजाज पल्सर का माइलेज और कीमत
पहले ये मोटरसाइकिल करीब 50 km/l का माइलेज देती थी। हालांकि, अब इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लग गया है। ऐसे में इससे 55 से 60 km/l तक का माइलेज आसानी से निकाला जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो यूपी इसकी ओनरोड कीमत करीब 96 से 97 हजार रुपए है। खास बात ये है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसमें 100cc का इंजन दिया है उसकी कीमत 93 हजार रुपए है। वहीं, टीवीएस रेडर 1.03 लाख रुपए में मिल रही है। इस हिसाब से इसकी कीमत काफी कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।