Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Pulsar NS400 and new Chetak variant launching soon

बजाज ने बताई CNG मोटरासइकिल की लॉन्च डेट! कंपनी दमदार पल्सर और नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ला रही

देश के टू-व्हीलर मार्केट में बजाज की गिनती टॉप कंपनियों में होती है। ऐसे में कंपनी अपनी पोजीशन को ज्यादा मजबूत करना चाहती है। कंपनी देश की पहली CNG मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 Jan 2024 04:17 AM
share Share

देश के टू-व्हीलर मार्केट में बजाज की गिनती टॉप कंपनियों में होती है। ऐसे में कंपनी अपनी पोजीशन को ज्यादा मजबूत करना चाहती है। इसके लिए वो अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल पल्सर का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। साथ ही, वो अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का भी नया वैरिएंट लाने वाली है। कंपनी इन दोनों मॉडल के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी। इतना ही नहीं, कंपनी देश की पहली CNG मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है। ये CNG मॉडल टू-व्हूलर सेगमेंट में नई क्रांति लेकर आ सकता है।

बजाज की हिस्सेदार 31% हुई
कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उनकी बाजार हिस्सेदारी 31% के करीब पहुंच गई है। ऐसे में वो अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए वो टू-व्हीलर के अलग-अलग सेगमेंट में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाना चाहते हैं। कंपनी सेगमेंट में अपनी बढ़त के लिए नए व्हीकल लॉन्च करेगी। साथ ही, नई टेक्नोलॉजी की मदद से सेगमेंट में बढ़त बनाएगी। इसके लिए कंपनी एक साल के अंदर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, नई पल्सर NS400 और एक CNG से चलने वाली मोटसाइकिल लॉन्च करेगी।

125cc वाले मॉडल पर फोकस
राकेश ने बताया कि मई तक हर महीने आपको 2 या 3 अपडेट देखने को मिलेंगे। हम अगले साल की पहली तिमाही में एक बड़ी बजाज पल्सर पेश करने की भी उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी मैनेजमेंट ने CNG मोटरसाइकिल डेवलप करने की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इसे अगले फाइनेंशियल ईयर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी बाजार का रुख देखते हुए 125cc और उससे ऊपर के मॉडल पर ज्यादा फोकस कर रही है। कंपनी पल्सर की डिमांड के हिसाब से इन मोटरसाइकिल पर काम करना चाहती है।

चेतक की यूनिट बढ़ाने का लक्ष्य
बजाज ने मार्च 2024 तक चेतक इलेक्ट्रिक की मंथली सेल्स को 15,000 यूनिट तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। अगले फानेंशियल ईयर की पहली तिमाही में चेतक पोर्टफोलियो में एक नया मॉडल जोड़ने की योजना है। हालांकि, ये नया मॉडल महंगा होगा या सस्ता, इस बारे में जानकारी शेयर नहीं की। बजाज की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हिस्सेदारी लगभग 3 गुना बढ़कर 14% हो गई। ये एक साल पहले सिर्फ 5% थी। अभी बजाज हर महीने लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ये आंकड़ा 3 से 4 हजार यूनिट का था। पिछले एक साल के दौरान इस सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख